Wed, Dec 31, 2025

Government Job 2022 : यहाँ 3120 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 23 सितंबर से पहले करें आवेदन

Written by:Amit Sengar
Published:
Government Job 2022 : यहाँ 3120 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 23 सितंबर से पहले करें आवेदन

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (Government Job 2022) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है, विभिन्न विषयों के पीजीटी शिक्षक पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन (Sarkari Naukri 2022) जारी कर दिया गया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 अगस्त 2022 से शुरू होकर 23 सितंबर 2022 तक चलेगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in के जरिए इन पदों के लिए निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।

जेएसएससी की ओर से जारी की गई भर्ती के माध्यम से कुल 3120 पदों पर रिक्तियां जारी की गई है। भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को पीजीटी शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

यह भी पढ़े…Human Brain Facts : जानिये मानव मस्तिष्क के बारे में रोचक और आश्चर्यजनक तथ्य

पदों का नाम –
अधिकारी
वरिष्ठ अधिकारी
जूनियर मैनेजर

योग्यता – इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

आयु सीमा – आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में आरक्षित वर्ग के आवेदकों को सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है।

यह भी पढ़े…कौन है ‘हर-हर शंभू’ गाने की ओरिजनल सिंगर?

चयन प्रक्रिया – पीजीटी शिक्षक के पदों पर आवेदकों का चयन सीबीटी परीक्षा के जरिए किया जाएगा। परीक्षा पाठ्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है।

आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आवेदन शुल्क (Application Fees) – इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को 100 रूपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी व एसटी वर्ग के लिए 50 रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।

ऐसे करें आवेदन
>> सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।
>> होम पेज पर दिए गए Application Forms(Apply) सेक्शन में जाएं।
>> यहां संबंधित पद के लिए Apply Now के लिंक पर क्लिक करें।
>> अब Apply Online पर क्लिक करें।
>> आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें।
>> आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।