Government Job 2022 : यहाँ 110 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 08 जुलाई से पहले करें आवेदन

Amit Sengar
Published on -
SIDBI

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job 2022) पाने की इच्छा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए यह बेहतरीन अवसर है, सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) ने Group B & C पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है, योग्य उम्मीदवार सीमा सुरक्षा बल (BSF Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट bsf.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देख सकते हैं इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 15 जून से शुरू होकर अंतिम तारीख 08 जुलाई 2022 तक है।

यह भी पढ़े…गलती से भर दिया गलत income tax return फाइल? तो नोटिस मिलने से पहले अभी करें सुधार

पदों का नाम –
Group B
Group C

पदों की संख्या – 110 पद

यह भी पढ़े…Video : बत्तख के बच्चों को बार बार छेड़ रहा था कौवा, मां बत्तख ने कौवे को ऐसे सिखाया

योग्यता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10th/ Diploma/ या इसके सामान उपाधि होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सीमा सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

यह भी पढ़े…Good News: इन विवि के कुलपतियों को बड़ा तोहफा, सेवानिवृत्ति की आयु फिर बढ़ी, विधेयक पारित

वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी-

Group B : ₹35400-1120400/-
Group C : ₹21700-69100/-

आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आवेदन शुल्क (Application Fees)
एसआई (मास्टर), एसआई (कार्यशाला) और एसआई (इंजन चालक) : ₹200/-

एचसी (मास्टर), एचसी (कार्यशाला), एचसी (इंजन चालक) और सीटी (चालक दल) : ₹100/-


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News