Government Job 2022 : यहाँ 444 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 14 अक्टूबर से पहले करें आवेदन

Amit Sengar
Published on -
jobs

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (Government Job 2022) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है, उच्च न्यायालय (HP High Court) ने क्लर्क, चपरासी, JOT, स्टेनो पदों के लिए भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार उच्च न्यायालय (HPHC Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट hphighcourt.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देख सकते हैं, इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 14 सितंबर से शुरू होकर अंतिम तारीख 14 अक्टूबर 2022 तक है।

उच्च न्यायालय की ओर से जारी की गई भर्ती के माध्यम से 444 पदों पर रिक्तियां जारी की गई है। भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को क्लर्क, चपरासी, JOT, स्टेनो पदों के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

पदों का नाम –
प्रोटोकॉल अधिकारी
क्लर्क (Clerk)
जूनियर कार्यालय सहायक (IT)
प्रोसैस सर्वर
चपरासी/चौकीदार सह सफाई कर्मचारी
माली
आशुलिपिक ग्रेड III
चालक (Driver)

यह भी पढ़े…बेहतरीन डील्स और डिस्काउंट के साथ आ रही Amazon Great Indian Festival Sale, 900 से ज्यादा नए प्रोडक्ट होंगे लॉन्च

योग्यता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10th/ 12th/ Graduation/ B.E/ B.Tech/ या इसके सामान उपाधि होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार उच्च न्यायालय पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

आयु सीमा –उम्मीदवार की आयु 21 – 45 वर्ष तक होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

यह भी पढ़े…PM Kisan: 12वीं किस्त का इंतजार खत्म! जल्द किसानों के खातों में आएंगे 2000-2000, ये लाभार्थी अपात्र घोषित, नही मिलेगा पैसा

वेतनमान – Govt Job में सैलेरी ₹5910 – ₹20,200 + Grade pay ₹2400/- होगी

आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आवेदन शुल्क (Application Fees) –
Gen/OBC/EWS: ₹340/-
SC/ST/PWD: ₹190/-


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News