Government Job 2022 : यहाँ 889 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 30 अगस्त से पहले करें आवेदन

Amit Sengar
Published on -
jobs

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (Government Job 2022) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है, तमिलनाडु चिकित्सा सेवा भर्ती बोर्ड (Tamil Nadu Medical Services Recruitment Board) ने Pharmacist पदों के लिए भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार तमिलनाडु चिकित्सा सेवा भर्ती बोर्ड (TN MRB Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट www.mrb.tn.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देख सकते हैं, इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 09 अगस्त से शुरू होकर अंतिम तारीख 30 अगस्त 2022 तक है।

तमिलनाडु चिकित्सा सेवा भर्ती बोर्ड की ओर से जारी की गई भर्ती के माध्यम से कुल 889 पदों पर रिक्तियां जारी की गई है। भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को Pharmacist के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

पदों का नाम –
फार्मेसिस्ट

यह भी पढ़े…आपने कभी नहीं देखी होगी ऐसी Deshbhakti, इंसान ने आंख की पुतली में बनवाया Tiranga

योग्यता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास B.Pharm/ M.Pharm/ या इसके सामान उपाधि होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार तमिलनाडु चिकित्सा सेवा भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 18 – 59 वर्ष तक होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में आरक्षित वर्ग के आवेदकों को सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है।

चयन प्रक्रिया – इंटरव्यू, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

यह भी पढ़े…ICAI CA Foundation Result : जारी हुआ ICAI सीए फाउंडेशन का रिजल्ट, ऐसे चेक करें नतीजे

वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी ₹35,400/- to ₹1,12,400/- होगी।

आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आवेदन शुल्क (Application Fees) – इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/पिछड़ा वर्ग ₹600/- रूपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी व एसटी वर्ग के लिए 300 रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News