नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job 2022) पाने की इच्छा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए यह बेहतरीन अवसर है, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश ने Senior Resident पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है, योग्य उम्मीदवार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS Rishikesh Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsrishikesh.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देख सकते हैं इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 27 जून से शुरू होकर अंतिम तारीख 15 जुलाई 2022 तक है।
यह भी पढ़े…दादा की हैवानियत, मासूम का अपहरण कर किया दुष्कर्म, शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंका
पदों का नाम –
अनेस्थिसियोलॉजी
समुदाय और परिवार मेड।
दंत चिकित्सा (एंडोडोन्टिस्ट)
त्वचाविज्ञान
ई.एन.टी
फोरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी
सामान्य चिकित्सा
सामान्य सर्जरी
परमाणु चिकित्सा
प्रसूति एवं स्त्री रोग
नेत्र विज्ञान
बाल रोग
पैथोलॉजी / लैब मेडिसिन
फार्माकोलॉजी
फिजियोलॉजी
मनश्चिकित्सा
पल्मोनरी मेडिसिन
रेडियो थेरेपी
आघात और आपातकाल (आपातकालीन चिकित्सा)
पदों की संख्या – 53 पद
यह भी पढ़े…मध्य प्रदेश : 21 साल की न्यूज एंकर लक्षिका डागर बनी गांव की सरपंच, जन्मदिन पर मिला खास तोहफा
योग्यता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास Graduation/ MD/ PhD/M.Ch/MS/MDS/ या इसके सामान उपाधि होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।
आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 45 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया – इंटरव्यू, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।
यह भी पढ़े…बिना इंटरनेट Gmail का इस्तेमाल करना संभव, ईमेल भेजने के लिए नहीं होगी इंटरनेट की जरूरत, जाने कैसे
वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी Level 11 of Pay Matrix as per 7 CPC plus NPA होगी।
आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आवेदन शुल्क (Application Fees)
Gen/OBC: ₹1200/-
SC/ST/Ex-s: ₹500/-