नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (Government Job 2022) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Steel Authority of India) ने Medical Attendant, DEO, Technician & Other पदों के लिए भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट sail.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देख सकते हैं, इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 09 अगस्त से शुरू होकर अंतिम तारीख 20 अगस्त 2022 तक है।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी की गई भर्ती के माध्यम से कुल 200 पदों पर रिक्तियां जारी की गई है। भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल अटेंडेंट ट्रेनी, क्रिटिकल केयर नर्सिंग ट्रेनी, उन्नत विशिष्ट नर्सिंग प्रशिक्षु, डाटा एंट्री ऑपरेटर / मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन ट्रेनी, मेडिकल लैब।, तकनीशियन प्रशिक्षु, अस्पताल प्रशासन प्रशिक्षु,ओटी/एनेस्थीसिया असिस्टेंट ट्रेनी, उन्नत भौतिक चिकित्सा प्रशिक्षु,रेडियोग्राफर ट्रेनी,फार्मासिस्ट प्रशिक्षु के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।
पदों का नाम –
मेडिकल अटेंडेंट ट्रेनी
क्रिटिकल केयर नर्सिंग ट्रेनी
उन्नत विशिष्ट नर्सिंग प्रशिक्षु
डाटा एंट्री ऑपरेटर / मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन ट्रेनी
मेडिकल लैब। तकनीशियन प्रशिक्षु
अस्पताल प्रशासन प्रशिक्षु
ओटी/एनेस्थीसिया असिस्टेंट ट्रेनी
उन्नत भौतिक चिकित्सा प्रशिक्षु
रेडियोग्राफर ट्रेनी
फार्मासिस्ट प्रशिक्षु
यह भी पढ़े…निर्दलीय विधायक ने बनाई निर्दलीय परिषद सरकार, पढ़े पूरी खबर
योग्यता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10th/ 12th/ Diploma/ Post Graduation/ B.Sc/ BBA/ MBA/ या इसके सामान उपाधि होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।
आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 18 – 35 वर्ष तक होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में आरक्षित वर्ग के आवेदकों को सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है।
यह भी पढ़े…UPSC NDA, NA II Admit Card 2022 : जारी किए यूपीएससी ने एनडीए एग्जाम के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
चयन प्रक्रिया – पर्सनल इंटरव्यू, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।
वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी 9,000/- to 17,000/- होगी।
आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।