Government Job: बैंक ऑफ इंडिया में निकली बंपर भर्ती, कुल वैकेंसी 696, जाने डीटेल

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। हाल ही में बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने भर्ती के नोटिफिकेशन (BOI Recruitment Notification) जारी किए हैं। कुल वैकेंसी की संख्या 696 है। आवेदन प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू हो रही है, जो 10 मई 2022 को समाप्त हो जाएगी। उम्मीदवार ऑनलाइन 10 मई तक आवेदन कर सकते हैं। 594 पदों पर अफसरों की भर्ती रेगुलर बेसिस पर होगी, तो वही 102 अफसरों की भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जाएगी।

निर्धारित आयु सीमा

कॉन्ट्रैक्ट बेसिस ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम (minimum) 28 साल और अधिकतम (maximum) 37 साल तय की गई है। साथ ही उनके पास 7 से 8 साल का एक्सपीरियंस होना भी अनिवार्य होगा। रेगुलर बेसिस ऑफिसर और कान्ट्रैक्ट बैसिस  पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की निर्धारित आयु आयु सीमा अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है। जिसकी जानकारी आप ऑफिशल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"