करियर, डेस्क रिपोर्ट। अगर आप 10वीं-12वीं पास है और सरकारी नौकरी (Government Jobs 2021) का मौका तलाश रहे है, तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। आयकर विभाग, मुंबई (Income Tax Department Recruitment 2021) ने 155 पदों पर भर्ती निकाली है।इसके तहत मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), इनकम टैक्स इंस्पेक्टर और टैक्स असिस्टेंट के कुल 155 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
AIIMS Recruitment 2021: इन पदों पर निकली है भर्ती, 1 लाख के पार मिलेगी सैलरी
इसके लिए 25 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते है।आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट incometaxmumbai.in पर दिया गया है। इसमें भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत होगी इसलिए अभ्यर्थियों के फिजिकल एलिजिबिलिटी की जांच की जाएगी।
सरकारी नौकरी-यहां देखें पूरी डिटेल्स
कुल पद-155
पदों का विवरण-
1.एमटीएस – 64 पद
2.टैक्स असिस्टेंट – 83 पद
3.इनकम टैक्स इंस्पेक्टर – 8 पद
योग्यता– उम्मीदवार को 10वीं पास होने चाहिए। इसके अलावा ग्रेजुएट कैंडिडेट्स भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। टैक्स असिस्टेंट और इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वही मल्टी टास्क स्टाफ के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम दसवीं पास होना अनिवार्य है।10वीं तक के मार्कशीट के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन होगा।दोनों पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेना अनिवार्य है।
आयु सीमा- आवेदन करने करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। पदानुसार आयु सीमा की जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
1.इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के लिए: 18 से 30 वर्ष की आयु
2.टैक्स असिस्टेंट के लिए: 18 से 27 वर्ष की आयु
3.मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए: 18 से 25 वर्ष की आयु
चयन प्रक्रिया-इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन तय किए सिलेक्शन क्राइटेरिया के आधार पर किया जाएगा।
सैलरी- सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स हर महीने 18000 रुपे से लेकर 142400 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी।
1.एमटीएस – वेतन स्तर -1 (18000 रुपये से 56900 रुपये)
2.इनकम टैक्स इंस्पेक्टर- वेतन स्तर -7 (44900 रुपये से 142400 रुपये)
3.टैक्स असिस्टेंट – वेतन स्तर-4 (25500 रुपये से 81100 रुपये)
ऐसे करें आवेदन-
- इसमें आवेदन करने के लिए मुंबई इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट- incometaxmumbai.in पर जाएं.
वेबसाइट की होम पेज पर Recruitment सेक्शन में जाएं। - अब Sports Quota Recruitment for Meritorious Sportspersons 2021 पर जाएं।
- यहां Application for Meritorious Sportspersons in Income Tax Department, Mumbai के लिंक पर क्लिक करें।
- यहां मांगी गई डिटेल्स भरकर एप्लीकेशन प्रक्रिया पूरी करें।
आवेदन पूरा होने पर प्रिंट ले लें।