Government Jobs : बैंक ऑफ़ इंडिया को चाहिए सिक्योरिटी ऑफिसर, जानिए डिटेल्स

Atul Saxena
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।  बैंक ऑफ़ इंडिया (BOI) ने सिक्योरिटी ऑफिसर के 25 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।  इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 जनवरी है। जो भी कैंडिडेट इस पद के लिए आवेदन करना चाहता है वो बैंक ऑफ़ इंडिया की अधिकृत वेबसाइट bankofindia.co.in पर विजिट कर सकता है।

बैंक ऑफ़ इंडिया (BOI) ने सिक्योरिटी ऑफिसर के जिन 25 पदों के लिए भर्ती निकाली है उसमें  नियमानुसार आरक्षण भी लागू होगा।  इन 25 पदों में से 11 पद सामान्य वर्ग के लिए, SC के लिए 2 पद, ST के लिए 02 पद, ओबीसी के लिए 09 पद और EWS के लिए 1 पद है।

ये भी पढ़ें – MPPSC: मप्र में इन पदों पर निकली है बंपर भर्ती, अप्रैल में होगी परीक्षा, जानें आयु-पात्रता

बैंक ऑफ़ इंडिया की सरकारी नौकरी के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से ग्रेजुएशन किया हो।  साथ ही भारतीय सेना, नौ सेना, वायु सेना में 5 साल रक् कमीशंड अधिकारी रहे हों। इस पद के लिए आवेदक की आयु 25 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें – सलमान खान को सांप ने काटा, देर रात अस्पताल में किया भर्ती

इस पद पर चयन परसनल इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के आधार पर होगा।  आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जनवरी है। इस पद का पे स्केल 48170-69819 है। सामान्य वर्ग, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवार को 850 रुपये फ़ीस देनी होगी वहीँ SC और ST वर्ग के आवेदक को 175 रुपये आवेदन फ़ीस है।

ये भी पढ़ें – कर्मचारियों को जल्द मिलने वाली है गुड न्यूज! सैलरी में आएगा बंपर उछाल, जानें अपडेट   


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News