Sat, Dec 27, 2025

Government Jobs : बैंक ऑफ़ इंडिया को चाहिए सिक्योरिटी ऑफिसर, जानिए डिटेल्स

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
Government Jobs : बैंक ऑफ़ इंडिया को चाहिए सिक्योरिटी ऑफिसर, जानिए डिटेल्स

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।  बैंक ऑफ़ इंडिया (BOI) ने सिक्योरिटी ऑफिसर के 25 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।  इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 जनवरी है। जो भी कैंडिडेट इस पद के लिए आवेदन करना चाहता है वो बैंक ऑफ़ इंडिया की अधिकृत वेबसाइट bankofindia.co.in पर विजिट कर सकता है।

बैंक ऑफ़ इंडिया (BOI) ने सिक्योरिटी ऑफिसर के जिन 25 पदों के लिए भर्ती निकाली है उसमें  नियमानुसार आरक्षण भी लागू होगा।  इन 25 पदों में से 11 पद सामान्य वर्ग के लिए, SC के लिए 2 पद, ST के लिए 02 पद, ओबीसी के लिए 09 पद और EWS के लिए 1 पद है।

ये भी पढ़ें – MPPSC: मप्र में इन पदों पर निकली है बंपर भर्ती, अप्रैल में होगी परीक्षा, जानें आयु-पात्रता

बैंक ऑफ़ इंडिया की सरकारी नौकरी के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से ग्रेजुएशन किया हो।  साथ ही भारतीय सेना, नौ सेना, वायु सेना में 5 साल रक् कमीशंड अधिकारी रहे हों। इस पद के लिए आवेदक की आयु 25 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें – सलमान खान को सांप ने काटा, देर रात अस्पताल में किया भर्ती

इस पद पर चयन परसनल इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के आधार पर होगा।  आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जनवरी है। इस पद का पे स्केल 48170-69819 है। सामान्य वर्ग, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवार को 850 रुपये फ़ीस देनी होगी वहीँ SC और ST वर्ग के आवेदक को 175 रुपये आवेदन फ़ीस है।

ये भी पढ़ें – कर्मचारियों को जल्द मिलने वाली है गुड न्यूज! सैलरी में आएगा बंपर उछाल, जानें अपडेट