Sun, Dec 28, 2025

Government Jobs : रेलवे में 3 हजार से अधिक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू, यहां जानें पूरी डिटेल

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
Government Jobs : रेलवे में 3 हजार से अधिक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू, यहां जानें पूरी डिटेल

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। यदि आप सरकारी नौकरी (Government Jobs) करना चाहते हैं और उसमें भी रेलवे (Indian Railways) आपकी प्राथमिकता है तो ये खबर आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है। पूर्वी रेलवे यानि ने अपने यहां एप्रेंटिस की भर्ती (Eastern Railway Apprentice Recruitment 2022) निकाली है जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। रेलवे ने शुक्रवार 30 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है जो 29 अक्टूबर तक चलेगी।

आपको बता दें कि पूर्वी रेलवे ने कोलकाता में स्थित हावड़ा डिवीजन, लिलुआ वर्कशॉप, सियालदह डिवीजन, कांचरापाड़ा वर्कशॉप, मालदा डिवीजन, आसनसोल वर्कशॉप और जमालपुर वर्कशॉप के लिए कुल 3115 पदों पर एप्रेंटिस के लिए भर्ती निकाली है।  निर्धारित योग्यता रखने वाले आवेदक 29 अक्टूबर 2022 तक rrcer.com पर आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें – कर्मचारियों-शिक्षकों को बड़ा तोहफा, मिलेगा सातवें वेतन आयाेग का लाभ, 30000 तक बढ़ेगी सैलरी, एरियर पर अपडेट

ये है पदों की संख्या

हावड़ा डिवीजन – 659 पद
लिलुआ वर्कशॉप – 612 पद
सियालदह डिवीजन – 440 पद
कांचरापाड़ा वर्कशॉप – 187 पद
मालदा डिवीजन – 138 पद
आसनसोल वर्कशॉप – 412 पद
जमालपुर वर्कशॉप – 667 पद

ये भी पढ़ें – आज से लागू होना था कार से जुड़ा ये अनिवार्य नियम, एक साल के लिए टला, पढ़ें पूरी खबर

निर्धारित शैक्षणिक योग्यता

एप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10 वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के तहत) उत्तीर्ण होना चाहिए और एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा जारी सम्बंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड प्रमाणपत्र भी होना चाहिए। आधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ें।

ये भी पढ़ें – खुशखबरी : सस्ता हुआ LPG Gas Cylinder, यहां देखिये नया रेट

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख – 30 सितंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख – 29 अक्टूबर 2022

ये भी पढ़ें – New Rules: 1 अक्टूबर से हुए पैसों से जुड़े 7 बड़े बदलाव, जनता की जेब पर पड़ेगा असर, पढ़े पूरी खबर

निर्धारित आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु  15 साल और अधिकतम आयु 24 साल होनी चाहिए।

ऐसे होगा सिलेक्शन

Eastern Railway Apprentice Recruitment 2022 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन (DV) के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें उनकी निर्धारित योग्यता और आईटीआई में औसत अंक देखे जायेंगे और उस आधार पर उनका चयन होगा।