10वीं पास युवाओं के लिए शानदार अवसर, यूपी पुलिस ने 60 हजार से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती

भावना चौबे
Published on -
Teacher recruitment 2024

UP Police Bharti 2023: भारत देश के सभी कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं उत्तीर्ण युवाओं के लिए बहुत ही खुशी की खबर आई है। अब जल्द ही पुलिस में भर्ती होने वाले युवाओं का सपना साकार होने वाला है। दरअसल, यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है।

आरक्षी नागरिक पुलिस के 60, 244 पदों पर होने वाली सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा 11 फरवरी 2024 को आयोजित होगी। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 दिसंबर 2023 से प्रारंभ होगी। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन की आखिरी तारीख 16 जनवरी रहेगी। वहीं फीस जमा करने की आखिरी तारीख 18 जनवरी 2024 रहेगी। आपको बता दें, महिला एवं पुरुष दोनों ही उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन शुक्ल 400 रुपए है।

Constable_Vigyapti_20231bb4660f_7578_4278_8ca5_27d7b71ebc3d_1

जानें, जाति अनुसार कितने पद है खाली

कुल रिक्त पदों की संख्या- 60,244
GC अनारक्षित रिक्त पदों की संख्या- 24102
EWS अनारक्षित निर्धन उम्मीदवारों के लिए रिक्त पदों की संख्या – 6024
OBC अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए रिक्त पदों की संख्या- 16264
SSC अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए रिक्त पदों की संख्या -12650
ST अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए रिक्त पदों की संख्या- 1204

कितनी होनी चाहिए आयु

UP कांस्टेबल भर्ती के लिए अगर आयु सीमा की बात की जाए तो उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 22 वर्ष होनी चाहिए। आपको बता दें, इससे पहले UP पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती साल 2018 में हुई थी। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के चलते भर्ती आने में देरी हुई है। अब ठीक 5 साल बाद यूपी कांस्टेबल में भर्ती की जाएगी।

कैसा रहेगा एग्जाम पैटर्न

चलिए UP पुलिस भर्ती के एग्जाम पैटर्न को समझते हैं। सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी। इसे पास करने के बाद ही उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट होगा। अगर यह टेस्ट पास कर लिया तो इसके बाद उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा देना होगा। इस तरह यह भर्ती की प्रक्रिया होगी।


About Author
भावना चौबे

भावना चौबे

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं।मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News