HSSC Group C CET Admit Card 2023 : एचएसएससी ग्रुप सी भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सीईटी ग्रुप सी मेन्स परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र घोषित कर दिया है। जिन उम्मीवारों ने मेन्स परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त कर लिया है वह अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग सीईटी ग्रुप सी मेन्स की परीक्षा 30 और 31 दिसंबर, 2023 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। जिसका समय सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर 3:15 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा। वहीं उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में दिए गए समय के अनुसार परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। देरी से आने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं मिलेगी।
गौरतलब है कि इस परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, लिहाजा सभी उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड नीचे बताए तरीके से डाउनलोड कर लें। साथ ही परीक्षार्थी अपने साथ एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://www.hssc.gov.in/ पर जाएं।
- उसके बाद होमपेज पर उपलब्ध एचएसएससी ग्रुप सी सीईटी 2023 एडमिट कार्ड पर क्लिक करें।
- उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्य दर्ज करें।
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक और डाउनलोड करें।
- आगे के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर अपने पास कर रख लें।