नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (Government Job 2022) पाने का सुनहरा मौका है। इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (Indira Gandhi Institute of Medical Science) ने Sr. Residents, Tutor पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट http://igims.org/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 02 फरवरी 2022 तक है।
यह भी पढ़े… जबलपुर : तीन शातिर अपराधियों के खिलाफ लगा एनएसए
पद का नाम – सीनियर रेजिडेंट्स / ट्यूटर
रिक्त पदों की संख्या – 52 पद
यह भी पढ़े…MP News: महिलाओं को मिली बड़ी राहत, सीएम शिवराज ने खाते में भेजें 23 करोड़ 09 लाख रुपए
योग्यता – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Post Graduation/ MD या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है।
आयु सीमा – उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 वर्ष तक होनी चाहिए।
यह भी पढ़े…IAS अधिकारियों के विभागों में बदलाव, देखिए जारी सूची
चयन प्रक्रिया – वाल्क-इन इंटरव्यू, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।
वेतनमान –
सैलेरी ₹67700 – प्रति वर्ष होगी |
यह भी पढ़े…कलेक्टर की आस्था, अगर करोगे गलती तो भारी पड़ेगी गणेश जी की नाराजगी
आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Offline करना होगा।
आवेदन शुल्क (Application Fees)
SC/ST/EBC: ₹250/-
Other Fees: ₹1000/-