नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय डाक विभाग (India Post Recruitment 2022) ने ड्राइवर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। डाक विभाग को दिल्ली के लिए 29 पदों पर भर्ती करनी है। पूरी जानकारी डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर दी गई है।
नोटिफिकेशन के मुताबिक भारतीय डाक विभाग दिल्ली में स्टाफ ड्राइवरों के 29 पदों पर सीधी भर्ती करेगा। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 15 मार्च 2022 है। चयन किये गए ड्राइवर का पे स्केल 19,900 – 63,200/- रुपये रहेगा।
ये भी पढ़ें – MP Transfer : गृह विभाग ने इस वरिष्ठ अधिकारी को किया मुख्यालय पदस्थ
ड्राइवर पद के लिए आवेदन करने वाला आवेदक दसवीं की परीक्षा पास होना चाहिए। उसके पास हल्के और भारी वाहन चलाने का लाइसेंस होना चाहिए साथ ही उसके पास ड्राइविंग का 3 साल का अनुभव होना चाहिए। आवेदक की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव, वर्चुअली होंगे सभी कार्यक्रमों में शामिल
नोटिफिकेशन के साथ ही आवेदन के लिए आवेदन फॉर्म दिया गया है। इस फॉर्म को अच्छे से बिना शुद्धियों के भरकर 15 मार्च 2022 तक- सीनियर मैनेजर, मेल मोटर सर्विस, सी -121 नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया फेस – 1, नारायणा , नई दिल्ली -110028 पर भेज दें। आवेदन फॉर्म भेजने से पहले नोटिफिकेशन को एक बाद ध्यान से अवश्य पढ़ लें।