चारा घोटाला : 139 करोड़ अवैध निकासी मामले में लालू यादव दोषी करार, जायेंगे जेल

रांची, डेस्क रिपोर्ट। चारा घोटाले के मामलों का सामना का सामना कर रहे राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव को  डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के मामले में सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दिया है। लालू के साथ ही सीबीआई की विशेष अदालत ने 75 अभियुक्तों को भी दोषी करार दिया है, जबकि 24 अभियुक्तों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया।

सीबीआई की विशेष अदालत ने आज मंगलवार को चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले आरसी 47ए/96 में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव सहित 75 अभियुक्तों को दोषी करार दिया है। इस मामले को देख रहे विशेष न्यायाधीश एसके शशि ने 24 अभियक्तों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया। कोर्ट ने सजा तय करने के बाद दोषी अभियुक्तों को जेल भेजने के आदेश दिए।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....