IB Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए खुशी की खबर है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने कई पदों पर भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य अभ्यर्थी एमएचए की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 अक्टूबर से शुरु की जाएगी, जबकि आवेदन की अंतिम तारीख 13 नवंबर निर्धारित की गई है।
आईबी में इन पदों के लिए होगी भर्ती
गृह मंत्रालय के अधीन इंटेलिजेंस ब्यूरों (आईबी) द्वारा सुरक्षा सहायक (सिक्योरिटी असिसटेंट) और मल्टी टास्किंग स्टॉफ (एमटीएस) के 677 खाली पदों को भरा जाएगा। आपको बता दें सुरक्षा सहायक के 362 पदों पर और एमटीएस के 315 पदों पर भर्ती की जाएगी।
आवेदन शुल्क
आईबी द्वारा इन पदों की भर्ती के लिए सामान्य/ ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित की गई है, जबकि एससी/ एसटी अभ्यर्थियों के लिए 50 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है।
आयु सीमा
आईबी एमटीएस पदों के लिए अभ्यर्थियों की आयु 27 साल होनी चाहिए है, जबकि सुरक्षा सहायक पदों के लिए 25 साल आयु सीमा निर्धारित की गई है।
शैक्षणिक योग्यता
आईबी द्वारा जारी इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए। इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए।
वेतनमान
आपको बता दें इंटेलिजेंस ब्यूरो के सुरक्षा सहायक पद पर चयन किए गए अभ्यर्थियों को 21,700 से लेकर 69,100 रुपये स्तर 3 के अनुसार वेतन मिलेगा। वहीं एमटीएस पद पर चयन किए गए अभ्यर्थियों को 18,000 से लेकर 56,900 रुपये स्तर 1 के अनुसार वेतन मिलेगा।