Ministry of Defence Vacancy 2022 : यहां 30 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 03 जून से पहले करें आवेदन

Amit Sengar
Published on -
government job

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job 2022) पाने की इच्छा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए यह बेहतरीन अवसर है, रक्षा मंत्रालय ने Librarian, Steno Grade-II, LDC & Other पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है, योग्य उम्मीदवार रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट www.mod.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देख सकते हैं इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 17 मई से शुरू होकर अंतिम तारीख 03 जून 2022 तक है।

यह भी पढ़े…आखिर किसने कहा-काँग्रेस के नेता और कार्यकर्ता डिप्रेशन में

पदों का नाम –
Librarian
Steno Grade-II
LDC
Fireman
Messenger
Barber
Washerman
Range Chowkidar
Daftry

पदों की संख्या – 30 पद

यह भी पढ़े…IRCTC BoB Credit Card आपकी यात्रा को बनायेगा सुखद, उठायें इसका लाभ

योग्यता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10th/ 12th/Bachelors of Arts/Science /Commerce Degree या इसके सामान उपाधि होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 18 – 30 वर्ष तक होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

यह भी पढ़े…MP नगरीय निकाय चुनाव: सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला हो मंजूर होगा, BJP 30 प्रतिशत OBC वर्ग को देगी आरक्षण

वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी –

Librarian – ₹35,400/- to ₹1,12,400/-, Level -06
Steno Grade-II – ₹25,500/- to ₹81,100/-, Level -04
LDC & Fireman – ₹19,900/-to ₹63,200/-, Level -02
Messenger, Barber, Washerman, Range Chowkidar, Daftry – ₹18,000/- to ₹56,900/-, Level -01

आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आवेदन शुल्क (Application Fees)
कोई आवेदन शुल्क नहीं है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News