भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) के लिए अच्छी खबर है। आयोग ने स्त्री रोग विशेषज्ञ (gynecology specialist ) के लिए 153 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार 2 अगस्त 2022 से शुरू होगी ।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि अंतिम दिनांक 1 सितंबर 2022 घोषित की गई है।वहीं उम्मीदवार 7 अगस्त से 3 सितंबर तक अपने आवेदन पत्र में करेक्शन कर सकेंगे।
MPPSC Recruitment 2022
कुल पद-153
पदों का विवरण-
- 41 पद- UR
- 25 पद – SC
- 31 पद – ST
- 41 पद- OBC
- 15 पद- EWS के लिए आरक्षित हैं।
मप्र मूल निवासी महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित पद
- 14 पद- UR
- 08 पद- SC
- 10 पद- ST
- 14 पद- OBC
- 05 पद- EWS श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है।
मप्र मूल निवासी दिव्यांगजन अभ्यार्थियों के लिए आरक्षित पद-
- 03 पद- OH
- 02 पद- VH
- 02 पद- HH
- 02 पद -MD खेड़ी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
आयु सीमा- आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2023 को 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है। छूट के लिए नोटिफिकेशन देख सकते है।
योग्यता- पदों के लिए प्रासंगिक विषय में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, शैक्षिक योग्यता की पूरी डिटेल नोटिफिकेशन से देखी जा सकती है।
आवेदन शुल्क- पदों पर आवेदन करने के लिए ₹2000 शुल्क जमा करना होगा। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 1000 है, भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर पर किया जाएगा।
वेतनमान-15000 से 39000 ग्रेड के साथ(छठे और सातवें वेतनमान का भी लाभ) मिलेगा।
महत्वपूर्ण तिथियाँ :
- आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि: 02 अगस्त 2022
- आवेदन की अंतिम तिथि: 1 सितंबर 2022 (दोपहर 12 बजे तक)
- आवेदन में संशोधन: 3 सितंबर 2022 तक
LINK http://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/Advt_Gynaecology_Specialist_Dated_20_07_2022.pdf