MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

MP Government Jobs : इन पदों पर निकली वैकेंसी, 20 जनवरी से शुरू होंगे आवेदन, जाने पात्रता-नियम

Written by:Kashish Trivedi
Published:
MP Government Jobs : इन पदों पर निकली वैकेंसी, 20 जनवरी से शुरू होंगे आवेदन, जाने पात्रता-नियम

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश (NHM MP) ने अनुबंध (Contract) के आधार पर असिस्टेंट प्रोग्राम मैनेजर, पब्लिक हेल्थ मैनेजर, कम्युनिटी प्रोसेस कंसल्टेंट, MIS डेटा असिस्टेंट और फिजियोथेरेपिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online application) आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 जनवरी, 2022 से आधिकारिक वेबसाइट sams.co.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे।

पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2022 है। कुल 91 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। अनुबंध 31 मार्च 2022 तक समाप्त हो जाएगा। हालांकि, इसे आगे बढ़ाया जा सकता है।

NHM MP भर्ती 2022 रिक्ति विवरण

  • असिस्‍टेंट प्रोग्राम मैनेजर – 23 पद
  • पब्लिक हेल्थ मैनेजर – 32 पद
  • कम्युनिटी प्रोसेस कंसल्टेंट- 1 पद
  • एमआईएस डाटा असिस्टेंट- 1 पद
  • फिजियोथेरेपिस्ट – 34 पद

Read More : MP Board: 9वीं से 12वीं के छात्रों को बड़ी राहत, फीस भरने की तारीख बढ़ी

पात्रता मापदंड

आयु सीमा: आवेदकों को 21 वर्ष की आयु प्राप्त करनी चाहिए थी और 1 जनवरी, 2022 को 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष तक की छूट शामिल रहेगी।

शैक्षिक योग्यता

  • असिस्टेंट प्रोग्राम मैनेजर के लिए सोशल वर्क/सोशियोलॉजी/सोशल साइंस/पब्लिक हेल्थ में पीजी या किसी अन्य विषय में पीजी सहित 3 साल का अनुभव होना आवश्यक है .
  • पब्लिक हेल्थ मैनेजर के लिए किसी भी विषय में स्नातक सहित कंप्यूटर में डिग्री/डिप्लोमा.
  • कम्युनिटी प्रोसेस कंसल्टेंट के लिए 4 साल के अनुभव के साथ सोशल वर्क/सोशियोलॉजी/सोशल साइंस/पब्लिक हेल्थ में पीजी या एमबीए या किसी अन्य विषय में पीजी होना आवश्यक है
  • एमआईएस डाटा असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवार का कंप्यूटर साइंस या आईटी में पीजी या पीजीडीसीए के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या कंप्यूटर साइंस/आईटी में डिप्लोमा.
  • फिजियोथेरेपिस्ट के लिए बीपीटी / ऑक्यूपेशनल थेरेपी में स्नातक होना अनिवार्य है।