MPPSC 2019: इस परीक्षा को लेकर नई अपडेट, उम्मीदवारी निरस्त की सूचना जारी, 15 दिन में प्रस्तुत करें आपत्ति

Pooja Khodani
Updated on -
mppsc 2019

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) के उम्मीदवारों के लिए नई अपडेट है। आयोग इंदौर द्वारा  सहायक संचालक किसान (कल्याण) तथा कृषि विकास (क्षेत्र विस्तार) (Assistant Director (Kisan Kalyan and Krishi Vikas (Kshetra and Vistar) Exam – 2019)के पद के लिए उम्मीदवारी निरस्त किए जाने के संबंध में सूचना जारी की गई है।

Bank Holiday 2022: जल्द निपटा लें जरूरी काम, जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, बैंकिंग संबंधित काम होंगे प्रभावित!

यह सूचना पत्र क्रमांक 4336 द्वारा मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के विज्ञापन क्रमांक 02/ 2019 दिनांक 1 नवंबर 2019 के अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के तहत सहायक संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास( क्षेत्र विस्तार) के कुल 37 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, जिनमें अनरिजर्व्ड कैटिगरी के 17 पद, SC के 05 पद, ST के 02 पद,OBC के 09 पद, EWS कैटेगरी के 04 पद रिक्त थे।

इन रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 7 दिसंबर 2019 और लिखित परीक्षा में साक्षात्कार के लिए प्राविधिक अर्ह आवेदकों को अभिलेख आयोग कार्यालय में दिनांक 18 अप्रैल 2022 तक प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया था, लेकिन 11 आवेदकों के अभिलेख आयोग कार्यालय में प्राप्त नहीं हुए, ऐसे में इन 11 आवेदकों की उम्मीदवारी निरस्त कर दी गई है।

July Holiday 2022: जानें जुलाई महीने में कब-कब पड़ेगी छुट्टियां, ये है पूरी लिस्ट

अप्रैल के बाद 1 आवेदक के अभिलेख 26 मई 2022 को प्राप्त होने के कारण उसकी उम्मीदवारी भी निरस्त की गई है। इसके साथ ही एक आवेदक की उम्मीदवारी इसलिए निरस्त की गई है क्योंकि विज्ञापन अनुसार आवेदक स्नातक में बीएससी (कृषि) के स्थान पर बीएससी (उद्यानकी) होने से विज्ञापन अनुसार शैक्षणिक अर्हता धारण नहीं करता। इस कारण उसकी उम्मीदवारी निरस्त की जाती है, ऐसे में अगर उम्मीदवारी निरस्त किए जाने के संबंध में कोई आवेदक आपत्ति प्रस्तुत करना चाहता है तो वह 15 दिन (15 जुलाई तक) के अंदर आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News