MPPSC 2023 : एमपीपीएससी के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। दरअसल एक तरफ जहां परीक्षा के लिए प्राप्तांक सूची और रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। वहीं दूसरी तरफ एक अन्य परीक्षा के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा की गई है। एडमिट कार्ड पर भी नई अपडेट जारी की गई है।
परीक्षा तिथि की घोषणा
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के तहत पशु चिकित्सक सहायक शल्यज्ञ, पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा की गई है। इस परीक्षा के लिए विज्ञापन 13 मार्च 2023 को आयोग की वेबसाइट पर जारी किया गया था। इसके लिए परीक्षा एक सत्र में ऑफलाइन पद्धति से इंदौर के संभागीय मुख्यालय के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इसके लिए कुल 80 पदों पर भर्ती निकाली गई है। परीक्षा का आयोजन संभागीय मुख्यालय इंदौर में 10 सितंबर 2023 दिन रविवार को दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक किया जाएगा। प्रवेश पत्र की उपलब्धता एक सितंबर 2023 से होगी।
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”484991″ /]
एडमिट कार्ड पर अपडेट
वही तकनीकी शिक्षा कौशल विकास और रोजगार विभाग द्वारा तकनीकी पदों की पूर्ति हेतु 2023 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इसके लिए परीक्षा एक सत्र में ऑफलाइन पद्धति पर OMR सीट के माध्यम से संभागीय मुख्यालय के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इसके लिए परीक्षा का आयोजन इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में 10 सितंबर 2023 को दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक होगा। एडमिट कार्ड की उपलब्धता एक सितंबर 2023 से होगी।
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”484992″ /]
शल्य क्रिया विशेषज्ञ के 159 पदों पर भर्ती के लिए रिजल्ट की घोषणा
इसके साथ ही शल्य क्रिया विशेषज्ञ के 159 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए 17 अगस्त को विज्ञापन जारी किया गया था। वही इंटरव्यू का आयोजन 4 जुलाई से 5 जुलाई तक किया गया था। इसके लिए रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। मुख्य भाग 87% पर छात्रों के प्राप्तांक जारी किए गए हैं। ऐसे में कुल 138 पदों के लिए मुख्य सूची जारी की गई है। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए प्राप्तांक सूची और चयन सूची उपलब्ध कराई जा रही है। लिंक पर क्लिक कर उम्मीदवार अपने रिजल्ट पर पहुंच सकते हैं। इसके साथ ही चयन सूची के संबंध में हाई कोर्ट में केविएट याचिका दायर की गई है।
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”484993″ /]
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”484995″ /]
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”484998″ /]