Mon, Dec 29, 2025

MPPSC : आयोग ने उम्मीदवारों के लिए जारी की महत्वपूर्ण सूचना, 129 पदों पर होनी है भर्ती, इस तरह तैयार होंगे रिजल्ट

Written by:Kashish Trivedi
Published:
MPPSC : आयोग ने उम्मीदवारों के लिए जारी की महत्वपूर्ण सूचना, 129 पदों पर होनी है भर्ती, इस तरह तैयार होंगे रिजल्ट

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) द्वारा वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन परीक्षा 2021 (Veterinary Assistant Surgeon Exam 2021) के लिए नवीन आदेश जारी किए गए हैं। पशु चिकित्सा सहायक शल्यक परीक्षा 2021 के उम्मीदवारों के लिए नवीन अपडेट जारी करते हुए परीक्षा परिणाम के संबंध में विशेष जानकारी प्रेषित की गई है।

दरअसल मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा जारी किए गए नवीन आदेश के अनुसार ऑनलाइन वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 नवंबर 2021 रखी गई थी। परीक्षा 28 अगस्त 2022 को इंदौर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

Read More : NHM Recruitment 2022: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, निकली 1749 पदों पर भर्ती, जानें आयु-पात्रता

28 अगस्त को आयोजित हुई पशु चिकित्सा सहायक सल्यज्ञ परीक्षा 2021 के लिए फाइनल आंसर की 15 सितंबर 2022 को आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई थी। अब परीक्षा के परिणाम राज्य सेवा परीक्षा नियम 2015 में संशोधन होने के बाद 20 दिसंबर 2021 के अनुसार घोषित किए जाएंगे।इस संबंध में छात्रों को महत्वपूर्ण अपडेट दिया गया है। बता दें कि एमपीपीएससी असिस्टेंट परीक्षा के लिए कुल 129 पदों पर भर्ती आयोजित की जा रही है।