इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। MPPSC के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उपयोग करने जा रही है। इसके तहत साढे 4 लाख उम्मीदवारों को बड़ा लाभ मिलेगा। अब उम्मीदवार कैमरे की निगरानी में परीक्षा देंगे। दरअसल एमपीपीएससी द्वारा बकाया टेंडर जारी कर प्रस्ताव (Proposal) भी मंगाए गए है। एमपीपीएससी की परीक्षाओं के दौरान सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera) लगाने के प्रस्ताव आयोग ने तैयार किए।
पीएससी द्वारा सबसे बड़ी परीक्षा राज्यसेवा, राज्य वन सेवा और अन्य परीक्षाओं के लिए बनने वाले परीक्षा केंद्र में ऑनलाइन कैमरे की निगरानी की जाएगी। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। राज्य सेवा और वन सेवा में हर साल 3 लाख से अधिक उम्मीदवार सहित अन्य परीक्षाओं को मिलाकर एक लाख उम्मीदवार हिस्सा लेते हैं। अब एमपीपीएससी द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसकी लाइव फीड इंदौर स्थित मुख्यालय पर देखी जा सकेगी।
MP News : मध्य प्रदेश में आज से होगा पेसा एक्ट लागू, BJP प्रवक्ता ने कमलनाथ को बताया कंपनी बहादुर
सोमवार को PSC मुख्यालय पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए बैठक बुलाई गई थी। 28 नवंबर तक इसके लिए प्रस्ताव आमंत्रित कर लिए गए हैं। अब परीक्षा करवाने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे। इसके साथ शर्त भी निर्धारित की गई है। शर्त के तहत कैमरे ऐसे लगाए जाएंगे। जिससे प्रश्न पत्र और अभ्यर्थी द्वारा लिखे जा रहे उत्तर को ना देखा जा सके।
अभी के नियम के तहत एमपीपीएससी तमाम परीक्षाओं में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के साथ-साथ राज्यसेवा और आईएएस अधिकारियों की टीमें तैयार करती है। संभाग स्तर पर विशेष पर्यवेक्षक भी तैनात किए जाते हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा करवाए जाने के बाद अब सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्णय पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
दरअसल प्रदेश में केंद्रों की संख्या सैकड़ों में होती है। हर परीक्षा केंद्र पर अस्थाई रूप से परीक्षा के दौरान कैमरे लगाए और हटाए जाएंगे। इसके लिए 28 नवंबर तक प्रस्ताव आमंत्रित कर लिए गए हैं। हालांकि कारण कुछ भी हो लेकिन इससे एमपीपीएससी द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं में गड़बड़ी की आशंका कम होगी।