MP News : मध्य प्रदेश में आज से होगा पेसा एक्ट लागू, BJP प्रवक्ता ने कमलनाथ को बताया कंपनी बहादुर

kamalnath

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। शिवराज सरकार (shivraj government) ने बड़ी तैयारी की है। इसके तहत मध्यप्रदेश (MP) में आज से पेसा एक्ट (PESA Act) लागू किया गया है। मध्यप्रदेश में पैसा एक्ट लागू होने के आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। इस कार्यक्रम में आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) भी शामिल होंगी। मध्यप्रदेश में जनजातीय गौरव दिवस (Tribal Pride Day) 15 नवंबर को जनजातीय समुदाय के हित में पेसा एक्ट को अधिकारिक रूप से लागू किया जाएगा। इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamal nath) ने पेसा एक्ट और गौरव दिवस परतंज कसा था। जिस पर अब उन्हें कंपनी बहादुर का टैग मिला है।

दरअसल बीते दिनों कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा था कि मध्य प्रदेश में बीजेपी आदिवासी गौरव दिवस मना रही है लेकिन सच्चाई यह है कि सबसे ज्यादा बीजेपी ने ही आदिवासी समुदाय के विरुद्ध कार्य किए हैं। आदिवासी अत्याचार में मध्यप्रदेश को नंबर वन बनाने के बाद विश्व आदिवासी दिवस का अवकाश समाप्त करने वाली बीजेपी सरकार को आदिवासी गौरव दिवस मनाने का नैतिक अधिकार तो है ही नहीं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi