भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एमपीपीएससी के उम्मीदवारों (MPPSC Candidate) के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। दरअसल मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी 2021 परीक्षा (MPPSC ADPO Exam 2021) के लिए शुद्ध पत्र जारी किया गया है। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए यहां शुद्धि पत्र उपलब्ध कराई जा रही है।
बता दे कि 3 नवंबर को जारी हुए शुद्धि पत्र के मुताबिक मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी के विज्ञापन 7 जून 2021 को जारी किए गए थे। ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए विज्ञापन विज्ञापित पदों पर परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन पद्धति से किया जाना है। इसके लिए सूचना प्रेषित की गई है।
भाजपा विधायक को डॉक्टर के साथ बदसलूकी करना पड़ी महंगी, मांगी माफी, डॉक्टर्स एफआईआर पर अड़े
जारी सूचना के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर 2022, दिन रविवार, के दिन किया जाएगा। परीक्षा केंद्र इंदौर भोपाल के अलावा जबलपुर और ग्वालियर को बनाया गया है। परीक्षा दोपहर 12:00 से शुरू होकर दोपहर 3:00 बजे तक संचालित की जाएगी। इसके लिए एडमिट कार्ड 9 दिसंबर 2022 को जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड के लिए उम्मीदवार एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर बने रहे।
MPPSC Scientific Officers
दूसरी तरफ वैज्ञानिक अधिकारी जीव विज्ञान, भौतिकी और रसायन शास्त्र के लिए उम्मीदवारी निरस्त किए गए आवेदकों की सूचना भी जारी की गई है। इसके लिए 44 पदों पर भर्ती होनी है। जिसके लिए आपत्ति अभ्यावेदन के निराकरण संबंधित जानकारी प्रेषित की गई है। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए उम्मीदवारी निरस्त किए जाने संबंधित सूचना लिंक यहां उपलब्ध कराई जा रही है।
Link
जीव विज्ञान :-
https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/Scientific_officer_biology.pdf
भौतिकी :-
https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/Sceintific_officer_physics_dated_03_11_2022.pdf
रसायन शास्त्र :-
https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/Scientific_officer_chemistry.pdf