भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। राज्य वन सेवा (मुख्य) परीक्षा- 2020 (State Forest Service ( Main) Examination – 2020 ) के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 जून से फिर से शुरू हो गई है और 28 जून लास्ट डेट है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर 28 जून से पहले आवेदन कर सकते है।
MPPSC: असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा 2017 पर नई अपडेट, इन 2 विषयों की संशोधित पुनरीक्षित चयन सूची जारी
यह परीक्षा आगामी 24 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड 18 जुलाई 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। राज्य वन सेवा (मुख्य) परीक्षा- 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार दिनांक 30 जून 2022 तक किया जा सकता है। प्रत्येक त्रुटि सुधार के लिए 50 रुपए सेवा कर देय होगा ।मध्य प्रदेश मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति औ पिछड़ा वर्ग के लिए 400 रुपए और शेष अन्य के लिए 800 रुपए आवेदन शुल्क लगेगा।
वहीं, जो उम्मीदवार तय समय के अंदर आवेदन नहीं कर पाते हैं, उन्हें 3000 रुपए विलंब शुल्क के साथ 5 जुलाई तक और 25000 रुपए विलंब शुल्क के साथ 16 जुलाई 2022 तक आवेदन करने का मौका दिया जाएगा। परीक्षा की बात करें तो खंड अ में मध्य प्रदेश राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर का सामान्य ज्ञान तथा खंड ब में वानिकी एवं सामान्य विज्ञान से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। परीक्षा का समय दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक रहेगा।
White Hair Problem : क्या आपके भी बाल उम्र से पहले हो गए सफेद? आज ही अपनाए ये आसान उपाय
इस प्रक्रिया के माध्यम से मध्य प्रदेश में कुल 111 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, फॉरेस्ट रेंजर के 105 पद और असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजर्वेशन ऑफिसर के 6 पद शामिल हैं। असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजर्वेशन ऑफिसर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 56100 रुपए से 177500 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इस परीक्षा में सफल हुए आवेदक राज्य वन सेवा (मुख्य) परीक्षा 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो कि इंदौर में आयोजित की जाएगी।राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2022 ऑफलाइन पद्धति से आयोजित होगी। जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे एवं ऑफलाइन पद्धति से ओएमआर आधारित होगी। बता दे कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य वन सेवा परीक्षा 2020 के लिए जारी विज्ञापन क्रमांक 04/ 2020 दिनांक 28 दिसंबर 2020 के संदर्भ में आयोजित की गई प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम दिनांक 15 जनवरी 2022 को घोषित किया गया था।