MPPSC: राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 पर नई अपडेट, स्कोरकार्ड-OMR शीट जारी, ऐसे करें डाउनलोड, 346 पदों होगी भर्ती

Pooja Khodani
Published on -
MPPSC 2022

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) के उम्मीदवारों के लिए नई अपडेट है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के स्कोर कार्ड (Score card) और ओएमआर शीट (OMR Sheet) डाउनलोड के लिए साइट पर उपलब्ध कर दिए है, उम्मीदवार आधिकारिक साइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर इसे आज से नवंबर तक डाउनलोड कर सकते है।

MPPSC 2022: इन पदों पर निकली है भर्ती, आवेदन शुरू, 25 अगस्त से पहले करें अप्लाई, सितंबर में परीक्षा, जानें आयु-पात्रता

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2021, स्कोर कार्ड एवं ओएमआर शीट्स डाउनलोड किए जाने के संबंध में जारी विज्ञप्ति क्रमांक:- 5644/26-27/2022 / अनु.-10 इंदौर, दिनांक : 06.08.2022 के अनुसार, सूचना आयोग द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 सम्मिलित रूप से दिनांक 19.06.2022 को प्रदेश के 52 जिला मुख्यालयों पर आयोजित की गई थी।

इस परीक्षा में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि ये आयोग की वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in पर दी गई लिंक द्वारा दिनांक आज सोमवार 08.08.2022 से दिनांक 08.11.2022 तक स्वयं के प्राप्तांक का स्कोर कार्ड निःशुल्क एवं विज्ञापन अनुसार निर्धारित शुल्क 50/- रूपए का भुगतान कर स्वयं की दोनों प्रश्नपत्रों की OMR शीट्स डाउनलोड कर सकते हैं।अभ्यर्थी यह विशेष रूप से ध्यान रखें कि उक्त निर्धारित अवधि के पश्चात् यह सुविधा बंद कर दी जाएगी। अतः निर्धारित अवधि में अभ्यर्थी अपना स्कोर कार्ड / OMR शीट्स डाउनलोड कर लें एवं अपने पास संभाल कर रखें।

MPPSC 2022: उम्मीदवारों के लिए नई अपडेट, 156 पदों पर निकली है भर्ती, आज से शुरू होंगे आवेदन, जानें डिटेल्स 

OMR शीट्स डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर अभ्यर्थी इस संबंध में अपना आवेदन स्वयं का प्रवेश पत्र संलग्न कर आयोग कार्यालय के ई-मेल helpdesk.mppsc@mp.gov.in पर प्रेषित कर सकते हैं।परीक्षा में योग्य घोषित किए गए उम्मीदवारों को अब एमपीपीएससी मेन्स परीक्षा 2022 में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा 24 नवंबर से 29 नवंबर 2022 तक आयोजित होने वाली है।

ऐसे डाउनलोड करें स्कोकार्ड

1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइटmppsc.mp.gov.in पर जाएं।
2.होम पेज पर दिए गए State Service And State Forest Service Preliminary Examination 2021 – Download Scorecard And OMR Sheet के लिंक पर क्लिक करें।
3.अब रोल नंबर और जन्म तिथि आदि दर्ज कर सबमिट करें।
4.स्कोर कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
5.अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।

http://mppsc.mp.gov.in/uploads/files/Vigyapti_No__5644_26_27_2022_EX_10_Dated_06_08_2022.pdf

MPPSC: राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 पर नई अपडेट, स्कोरकार्ड-OMR शीट जारी, ऐसे करें डाउनलोड, 346 पदों होगी भर्ती


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News