MPPSC Recruitment 2024 : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए 1085 पदों पर भर्तियां निकाली हैं।इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू होगी और अंतिम तारीख 12 सितंबर तय की गई है।आवेदन में त्रुटि सुधार 16 अगस्त से 14 सितंबर के बीच किया जा सकता है।आयोग के कार्यालय में अभिलेखों सहित आवेदन भेजने की आखिरी तारीख 20 सितंबर तय की गई है।खास बात ये है कि इन भर्तियों के लिये एग्जाम नहीं देना होगा। यह भर्तियां इंटरव्यू के आधार पर की जाएंगी।
MPPSC Recruitment (Medical Field)
कुल पद : 1085
पदों का विवरण:
- मेडिकल विशेषज्ञ: 239 पद
- रेडियोलॉजी विशेषज्ञ: 38 पद
- स्त्री रोग विशेषज्ञ: 207 पद
- शिशु रोग विशेषज्ञ: 159 पद
- सर्जरी विशेषज्ञ: 267 पद
- एनेस्थिसिया विशेषज्ञ : 175 पद
आयु सीमा : उम्मीदवारों की उम्र 21 से 45 साल तय की गई है।इसकी गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
योग्यता : इन पदों में लिए शैक्षणिक योग्यता भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद द्वारा संबंधित विषय में पीजी डिप्लोमा अथवा सीपीएस डिप्लाेमा अथवा संबंधित विषय में पीजी डिग्री है।इन पदों के लिए मप्र चिकित्सा परिषद का स्थायी पंजीयन भी अनिवार्य होगा। पद के अनुसार उम्मीदवारों से शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है।
आवेदन शुल्क: मध्य प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांगजन की श्रेणी से फॉर्म भरने पर 1000 रुपए आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। शेष अन्य सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 2000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
ऐसे होगा चयन- उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू बेसिस पर किया जाएगा। संबंधित मेडिकल फील्ड में डिप्लोमा, डिग्री होना जरूरी है।
MPPSC MO Recruitment 2024 :
ध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के उम्मीदवारों के लिए आखिरी मौका है। आयोग द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में चिकित्सा अधिकारी के 690 पदों पर भर्ती निकाली गई है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 4 अगस्त 2024 से पहले ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
कुल पद : 690
कैटेगरी वाइस पद-
- 96 वैकेंसी जनरल/ओबीसी के लिए
- 61 ईडब्ल्यूएस के लिए
- 57 एससी के लिए
- 380 एसटी के लिए
आयु सीमा : उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2025 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।अधिकतम आयु सीमा में राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी। गणना दिनांक 1 जनवरी 2025 के संदर्भ में की जाएगी।
योग्यता : उम्मीदवारों को भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (MCI) के मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS की डिग्री पास होना चाहिए।मध्य प्रदेश चिकित्सा परिषद में स्थायी रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है।
आवेदन शुल्क : सामान्य: 500 रुपये; एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), शारीरिक रूप से विकलांग: 250 रुपये + 40 रुपये पोर्टल शुल्क
सिलेक्शन प्रोसेस : रिटन एग्जाम, इंटरव्यू
वेतनमान : छठे वेतन आयोग के अनुसार, 15,600 -39100 और 5400 ग्रेड पे
सातवें वेतनमान में तत्स्थायी सैलरी मिलेगी।
महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ दिनांक – 5 जुलाई 2024 से।
- ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट – दिनांक 4 अगस्त 2024 की दोपहर 12:00 बजे तक।
- ऑनलाइन आवेदन – एमपीपीएससी की अधिकृत वेबसाइट अथवा एमपी ऑनलाइन पर।
- डॉक्यूमेंट सहित एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट – 12 अगस्त 2024 कार्यालय समय।
- ऑनलाइन एप्लीकेशन में त्रुटि सुधार – दिनांक 8 जुलाई से 6 अगस्त दोपहर 12:00 बजे तक।