NIT Uttarakhand Recruitment: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में नौकरी करने का ख्वाब देखने वाले युवाओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारी है। एनआईटी उत्तराखंड ने नॉन टीचिंग के विभिन्न पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरु की है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार एनआईटी की आधिकारिक वेबसाइट nituk.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गई है। वहीं इन भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन की हार्ड कॉपी को आवश्यक डाक्यूमेंट्स और सर्टिफिकेट को सत्यापन के साथ 7 नवंबर 2023 तक एनआईटी उत्तराखंड में भेजना पड़ेगा। इन पदों की अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जरूर चेक कर लें।
पदों का विवरण
एनआईटी उत्तराखंड द्वारा विभिन्न पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु की गई है। इन पदों में अधीक्षक के लिए 2 पद, जूनियर सिविल इंजीनियर के लिए 2 पद, जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए 1 पद, ऑफिस अटेंडेंट के लिए 3 पद, तकनीकी सहायक के लिए 2 पद, आशुलिपिक के लिए के 1 पद, अधीतक्षक (ग्रहणाधिकार रिक्ति के विरुद्ध) के लिए 1 पद और एसएएस सहायक के लिए 1 पद हैं।
शैक्षणिक योग्यता
एनआईटी उत्तराखंड द्वारा जारी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना चाहिए। वहीं इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 18,000 रुपये से लेकर 35,400 रुपये तक वेतन दिया जाएगा। आपको बता दें इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट के आधार पर होगा।