PSSSB Vacancy 2022 : यहां 204 पदों पर निकली है भर्ती, अच्छी मिलेगी सैलरी, जानें आयु-पात्रता

Amit Sengar
Published on -
,Indian Oil Corporation Limited,

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job 2022) पाने की इच्छा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए यह बेहतरीन अवसर है, पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Punjab Subordinate Service Selection Board) ने Forest Guard/ Forester/ Ranger पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है, योग्य उम्मीदवार पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट www.punjabsssb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देख सकते हैं इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 12 मई से शुरू होकर अंतिम तारीख 31 मई 2022 तक है।

यह भी पढ़े…Tata Motors का भारत के लिए बड़ा प्लान! 2026 तक 10 इलेक्ट्रिक व्हीकल से उठा सकता है पर्दा   

पदों का नाम –
वन रक्षक
वनवासी
रेंजर

पदों की संख्या – 204 पद

यह भी पढ़े…MP News : नगरीय निकाय चुनाव को लेकर BJP ने किए जिला प्रभारी घोषित

योग्यता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास Graduation या इसके सामान उपाधि होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 18 – 60 वर्ष तक होनी चाहिए।

यह भी पढ़े…आंखों में मिर्ची झोंक कर व्यापारी की दुकान से लूटे 20 हजार रुपये, गोली चलाकर फरार

चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, पर्सनल इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आवेदन शुल्क (Application Fees)
Gen: ₹1000/-
SC/BC/ EWS candidates: ₹250/-
Ex-Servicemen & Dependent: ₹200/-
Physical Handicapped: ₹500/-


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News