MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच सड़क पर दिखा शराबी का अनोखा योगा प्रेम, लगाए बाबा रामदेव जिंदाबाद के नारे

Reported by:Dinesh Agarwal|Edited by:Ankita Chourdia
मध्य प्रदेश के दमोह में घने कोहरे के बीच एक शराबी का सड़क पर योग करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। बस स्टैंड पर नशे की हालत में इस शख्स ने बाबा रामदेव को याद करते हुए विभिन्न योग मुद्राएं कीं, जिसे देख राहगीर हैरान रह गए।
कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच सड़क पर दिखा शराबी का अनोखा योगा प्रेम, लगाए बाबा रामदेव जिंदाबाद के नारे

दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है। यहां बस स्टैंड इलाके में एक शराबी ने बीच सड़क पर योग करना शुरू कर दिया। आमतौर पर शराब के नशे में लोग हंगामा करते या लड़खड़ाते नजर आते हैं, लेकिन इस शख्स का ‘योग प्रेम’ देखकर हर कोई हैरान रह गया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

शहर में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ था और जनजीवन ठंड के कारण प्रभावित था। जैसे ही थोड़ी हलचल शुरू हुई और दुकानें खुलने लगीं, बस स्टैंड पर मौजूद लोगों का ध्यान इस शख्स की ओर गया। नशे में धुत होने के बावजूद, वह सड़क के बीचोबीच बैठकर योग की अलग-अलग मुद्राएं करने लगा।

बाबा रामदेव को किया याद

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह शख्स योग करते समय बार-बार योग गुरु बाबा रामदेव का नाम ले रहा था। उसने बाबा रामदेव को याद करते हुए कई कठिन आसन करने की कोशिश की। सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही के बीच उसकी इस हरकत ने वहां मौजूद दुकानदारों और राहगीरों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय

अक्सर देखा जाता है कि शराब के नशे में लोग सड़कों पर उत्पात मचाते हैं, लेकिन इस व्यक्ति ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी ‘फिटनेस’ का प्रदर्शन किया। वहां मौजूद लोगों ने इस नजारे को अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। शराबी की इस हरकत ने कड़ाके की सर्दी में लोगों के चेहरे पर मुस्कान जरूर ला दी है।