Sainik School Recruitment : सैनिक स्कूल में कई पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। सैनिक स्कूल, अंबिकापुर ने General Employee & Other पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके आवेदन की लास्ट डेट 14 जनवरी 2022 है। इच्छुक उम्मीदवार सैनिक स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट http://sainikschoolambikapur.org.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पदों के नाम एवं संख्या – 24 पद
जनरल कर्मचारी (एमटीएस) – 16
काउंसलर – 01
हॉर्स राइडिंग इंस्ट्रक्टर – 01
नर्सिंग सिस्टर (फीमेल) – 01
लेबोरेटरी असिस्टेंट – 01

यह भी पढ़े… Raisen news: एसडीएम कार्यालय में लोकायुक्त का छापा, रंगे हाथों पकड़ा

आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु 18 से 50 वर्ष तक होनी चाहिए। हालाँकि अधिक जानकारी के लिए साइट पर विजिट कर सकते है।

योग्यता – 10th/ 12th/ Diploma/ Graduation/ Post Graduation या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है।

यह भी पढ़े…VIDEO VIRAL: विधायक की दरियादिली, बुजुर्ग को पहनाई अपनी जैकेट

वेतनमान – उम्मीदवार को पद के अनुसार ₹13000/- से ₹21000/- तक होगी।

आवेदन शुल्क – इस रोजगार में भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा।

Serial No. 1 (a): ₹500/-

Serial No. 1(b) to (f): ₹200/-

आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Offline करना होगा।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News