IBPS Clerk Recruitment 2022: क्लर्क के 6035 पदों के लिए आज से आवेदन शुरू, ऐसे करे अप्लाई

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने 2022 की क्लर्क भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इसी के साथ रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई 2022 है। रजिस्ट्रेशन समाप्त होने के बाद म्मीदवारों के लिए प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) सितंबर 2022 में आयोजित की जाएगी और मुख्य परीक्षा अक्टूबर 2022 में आयोजित की जाएगी।

बता दे, इस भर्ती के जरिए देश भर में क्लर्क के 6035 पद भरे जाएंगे।

क्या है चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया दो लिखित परीक्षाओं के तहत की जाएगी, जहां पहले प्रीलिम्स परीक्षा होने के बाद, मुख्य परीक्षा होगी। प्री परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार मेन परीक्षा में बैठने के योग्य होंगे।

ये भी पढ़े … किसी हाई-फाई अस्पताल में नहीं, बल्कि एक वैद्य से मात्र 20 रूपये देकर धोनी करा रहे अपना इलाज

क्या है योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करने की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष है।

ऐसे करे अप्लाई

  • आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं
  • होम पेज पर ‘Click here to apply online for common recruitment process for clerk XII (CRP-Clerks-XII)’ पर क्लिक करें
  • न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और सामान्य जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन करें
  • इसके बाद वापस पेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड सबमिट कर लॉग इन करें
    अब अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें

About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News