Sarkari Naukari 2024: पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अप्रेंटिस 439 पदों पर भर्ती (PSPCL Recruitment 2024) निकाली है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 10 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इंजीनियरिंग ग्रेजुएट के लिए 106, किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट के लिए 36 और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए 297 पद रिक्त हैं। 439 में से 267 पद जनरल, 110 पद एससी, 45 पद ओबीसी और पीडब्ल्यूडी के लिए 17 पद खाली हैं। कैंडिडेट्स को अधिसूचना पढ़ने के बाद ही आवेदन करने की सलाह दी जाती है।
योग्यता और आयु सीमा
ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी की डिग्री होनी चाहिए। बीए, बीकॉम बीएससी इत्यादि जनरल स्ट्रीम में ग्रेजुएट उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। टेक्नीशियन पदों के लिए स्टेट काउंसलिंग या बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की निर्धारित आयु सीमा 1 अप्रैल 2024 तक कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट लिस्ट डिग्री या डिप्लोमा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा। अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवारों को कोई भी वेटेज नहीं मिलेगा। अप्रेंटिसशिप का समय 1 वर्ष है। पीएसपीसीएल किसी भी प्रकार के नौकरी या अपॉइंटमेंट की गारंटी नहीं गारंटी नहीं देता
वेतन
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pspcl.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करें और रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड जनरेट करें।
- लॉग इन करें। आवेदन पत्र को भरें।
- जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ में फॉर्म का प्रिन्ट आउट निकाल कर रख सकते हैं।