नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने असिस्टेंट मैनेजर के लिए भर्ती (SBI Recruitment 2022) का नोटिफिकेशन जारी किया है। ये उन लोगों के लिए अच्छी खबर है जो SBI में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं। भर्ती प्रक्रिया 5 फरवरी से शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 फरवरी है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट पर असिस्टेंट मैनेजर के 48 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। नोटिफिकेशन ने हिसाब से ऑनलाइन परीक्षा की तारीख 20 मार्च संभावित है , निर्धारित योग्यता रखने वाले आवेदकों को 5 मार्च से परीक्षा के लिए कॉल लेटर जारी होना शुरू होंगे।
ये भी पढ़ें – यदि जॉब ढूंढने में हो रही है परेशानी ? जाने ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नौकरी ना मिलने के क्या होते हैं कारण और क्या हैं उपाय ?
इन पदों पर निकली भर्ती
असिस्टेंट मैनेजर (नेटवर्क सिक्योरिटी) – 15 पद
असिस्टेंट मैनेजर ( राउटिंग एंड स्विचिंग) – 33 पद
निर्धारित शैक्षणिक योग्यता
SBI के नोटिफिकेशन के हिसाब से आवेदक के पास किसी भी विषय में प्रथम श्रेणी की डिग्री होनी चाहिए। आवेदक की आयु अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें – पंचायत सचिव के दो ठिकानों पर EOW का छापा, बेहिसाब संपत्ति मिली
ये है आवेदन शुल्क
सामान्य/ ओबीसी/ईडब्ल्यूएस आवेदकों के लिए शुल्क 750 एससी/एसटी/ और दिव्यांग के लिए कोई शुल्क नहीं है।
ये है चयन प्रक्रिया
निर्धारित योग्यता रखने वाले आवेदकों का चाय नलिखित परीक्षा और इंटरब्यू के आधार पर होगा।
ऐसे करें आवेदन
आवेदक को सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा। यहाँ करियर सेक्शन में जाएँ , आवेदक को लेटेस्ट अनाउंसमेंट सेक्शन में जॉब से सम्बंधित नोटिफिकेशन मिलेगा। यहाँ पर Recruitment of Specialist Cadre Officers क्लिक करना है। इसे क्लिक करते ही पूरी डिटेल सामने आ जाएगी और आवेदक अप्लाई कर सकता है।