SSC CPO Answer Key: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीपीओ पेपर की उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आन्सर-की डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
5 अक्टूबर को हुआ था परीक्षा का समापन
एसएससी सीपीओ पेपर 1 का आयोजन 3 अक्टूबर से लेकर 5 अक्टूबर तक देश के विभिन्न शहरों में किया गया था। इसमें लाखों उम्मीदवार शामिल हुए थे। 7 अक्टूबर शनिवार को आयोग ने आन्सर-की जारी कर दी है। उम्मीदवार वर रोल नंबर और पासवर्ड के जरिए उत्तर-कुंजी का पीडीएफ़ डाउनलोड कर सकते हैं।
9 अक्टूबर तक दर्ज करें आपत्ति
आपत्ति दर्ज करने के लिए 7 से 9 अक्टूबर, 2023 की तारीख निर्धारित की गई है। प्रत्येक प्रश्न को चैलेंज करने के लिए 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। जिसके बाद ही फाइनल आन्सर-की जारी होगी। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में या नंबर महीने के शुरुआती दिनों में रिजल्ट की घोषणा हो सकती है।
आन्सर-की डाउनलोड करने के लिए स्टेप्स
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर “दिल्ली पुलिस और CAPF सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 1 के आन्सर-की” के लिंक पर क्लिक करें।
- अब पीडीएफ़ को खोलें और इसे अच्छे से चेक करें।
- इस लिंक से आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं।
- उम्मीदवार रिस्पॉन्स शीट को जरूर डाउनलोड करें, क्योंकि एक निर्धारित तारीख के बाद यह उपलब्ध नहीं होगा।