SSC Recruitment 2023 : उम्मीदवारों को एक और मौका, आवेदन की डेट बढ़ी, अब 3 अक्टूबर तक कर सकते है Apply, विभिन्न पदों पर होगी भर्ती

Pooja Khodani
Updated on -
ssc recruitment

SSC Steno Grade C Exam Recruitment 2023 : कर्मचारी चयन आयोग के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। आयोग ने एसएससी स्टेनो ग्रेड सी 2018 और 2019 की परीक्षा रजिस्ट्रेशन की समय सीमा आगे बढ़ा दी है। अब रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर है, अब तक जिन उम्मीदवारों ने ग्रेड सी स्टेनोग्राफर लिमिटेड डिपार्टमेंटल परीक्षा के लिए अप्लाई नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है, इससे पहले लास्ट डेट 25 सितंबर थी।

क्या लिखा है आयोग के नोटिस में

आयोग ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि’चूंकि उम्मीदवारों द्वारा आयोग को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने में कुछ कठिनाइयों के बारे में सूचित किया गया है, इसलिए आयोग ने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर से 3 अक्टूबर 2023 करने का निर्णय लिया है,. इसलिए, ग्रेड ‘सी’ स्टेनोग्राफर्स लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2018 और 2019 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर 2023 होगी।

कितनी पदों पर होगी भर्ती

बता दे कि एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी नोटिफिकेशन 4 सितंबर को जारी की गई थी, एसएससी भर्ती वर्ष 2018 के लिए कुल 224 पदों और 2019 के लिए 160 रिक्तियों के लिए परीक्षा आयोजित किया जाएगा। ग्रेड सी की लिस्ट में अधिक उम्मीदवारों को जोड़ने के लिए परीक्षा दिल्ली में आयोजित की जाएगी।

ये दस्तावेज जरूरी

जिस विभाग या कार्यालय में अभ्यर्थी कार्यरत है उसके प्रमुख द्वारा विधिवत सत्यापित सेवा पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ की सत्यापित प्रति। आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र की प्रति। उम्मीदवार के हस्ताक्षर का सैंपल। जिस विभाग में उम्मीदवार कार्यरत है उसके विभागाध्यक्ष या कार्यालय प्रमुख द्वारा सत्यापित सेवा विवरण की प्रमाणित सत्य प्रति.
सेवा में रहते हुए विकलांग रक्षा कर्मियों के लिए प्रमाण पत्र का प्रपत्र। PwBD उम्मीदवारों के मामले में विकलांगता का प्रमाण पत्र।

कितना मिलेगा वेतन

SSC स्टेनोग्राफर की सैलरी ग्रेड ‘सी’ या ‘डी’ के मुताबिक अलग होती है। ग्रेड C का वेतन D से ज्यादा होता है। स्टेनोग्राफर पद पर काम करने वाले कैंडिडेट के कैम का हिस्सा राइटिंग/टाइपिंग/ट्रांसक्राइबिंग और ऑफिस डॉक्यूमेंट्स रखना होता है।SSC के जरिए भारत सरकार के मंत्रालय और विभागों में नौकरी करने का मौका मिलता है।स्टेनोग्राफर सी का पे स्केल 9300 रुपये से 34800 रुपये तक होता है। ग्रेड पे 4200 रुपये (वेतन बैंड 2) होता है। ग्रोस पे मंथली 50,682 रुपये तक होता है।

यहां होगी भर्तियां

निम्नलिखित सेवाओं में ग्रेड सी स्टेनोग्राफर के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है-

  • सेंट्रल सेक्रेटेरिएट स्टेनोग्राफर सर्विस
  • इंडियन फॉरेन सर्विस ब्रांच (बी) स्टेनोग्राफर
  • आर्म्ड फोर्स हेडक्वाटर्स स्टेनोग्राफर सर्विस
  • रेलवे बोर्ड सेक्रेटेरिएट स्टेनोग्राफर सर्विस
  • इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया स्टेनोग्राफर सर्विस

ऐसे करें अप्लाई

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले एसएसस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ssc.nic.in पर।
  • यहां होमपेज पर Apply नाम का सेक्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
  • अब स्टेनो ग्रेड सी नाम का ऑप्शन दिखेगा, इस पर जाएं।
  • ऐसा करते ही जो नया पेज खुलेगा उसके अप्लाई लिंक पर जाएं और क्लिक करें।
  • ऐसा करने पर फिर आपको एक नये पेज पर भेजा जाएगा।
  • यहां पर अपने लॉगिन डिटेल डालें और एंटर कर दें।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें और, फीस जमा करें और जो भी डॉक्यूमेंट्स मांगे जा रहे हों, वे जमा करें।
  • इतना करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर दें और इस पेज का प्रिंट निकालकर रख लें।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News