नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन Scientific असिस्टेंट (SSC Recruitment) पदों के लिए नए नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं। ग्रुप बी नॉन-गैजेटड नॉन मिनिस्ट्रीयल पदों के भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कुल 990 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होगी। यदि आपको भी सरकारी नौकरी की तलाश है तो आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 18 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 20 अक्टूबर आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि होगी। दिसंबर में परीक्षाओं का आयोजन होगा, जिसकी तारीख जल्द ही घोषित हो सकती है।
यह भी पढ़े…CBSE Exam 2023 : 9वीं-11वीं छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट, बढ़ाई गई तारीख, सैंपल पेपर-रजिस्ट्रेशन सहित परीक्षा फॉर्म पर बड़ी जानकारी
योग्यता और आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के बाद बैच्लर की डिग्री साइंस (फिज़िक्स के साथ)/कंप्युटर साइंस/इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी/कंप्युटर एप्लीकेशन में होनी चाहिए है। डिप्लोमा की योग्यता वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की निर्धारित सीमा अधिकतम 30 साल है। हालांकि सरकारी नियमों के तहत आरक्षित केटेगरी के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।
यह भी पढ़े…UGC की नवीन तैयारी, गैर PhD धारक को मिलेगा लाभ, एक्सपर्ट प्रोफेसर के पद को मिली मंजूरी, जल्द होगी नियुक्ति
चयन प्रक्रिया और आवेदन
उम्मीदवारों का चयन कंप्युटर बेस्ड परीक्षा और डॉक्यूमेन्ट वेरीफिकेशन के आधार पर होगा। उम्मीदवार ऑनलाइन ऐड्मिट डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं महिलाओं/एससी। एसटी/पीडबल्यूडी/ केटेगरी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से मुक्त किया गया है। योग्यता, आयु सीमा, आवेदन और अन्य जानकारी के लिए एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देखें, जिसकी लिंक नीचे दी गई है।