MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

SSC Steno : स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी, 25 अगस्त तक दर्ज करा सकते है आपत्ति, जानें आवेदन शुल्क और डिटेल्स

Written by:Pooja Khodani
एसएससी की ओर से स्टेनोग्राफर ग्रुप-सी और ग्रुप-डी की परीक्षा 06, 07, 08 और 11 अगस्त को विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित कराई गई थी।
SSC Steno : स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी, 25 अगस्त तक दर्ज करा सकते है आपत्ति, जानें आवेदन शुल्क और डिटेल्स

SSC Stenographer Answer Key 2025: अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है । कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’और ‘डी’परीक्षा 2025 की आंसर की जारी कर दी है।जो उम्मीदवार प्रोविजनल आंसर की से संतुष्ट नहीं हैं, वे 25 अगस्त शाम 6 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए आपको प्रति प्रश्न 50 रुपये का भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट सकते है।बता दे कि आयोग ने कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन (CBE) का आयोजन 6, 7 एवं 8 अगस्त 2025 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया था।इस भर्ती के माध्यम से 1590 पदों को भरा जाएगा। इसमें 230 पद ग्रेड सी और 1360 पद ग्रेड डी के लिए तय है।

क्या लिखा है आयोग ने अपने नोटिस में

आयोग ने नोटिस में लिखा है कि अस्थायी उत्तर कुंजी के साथ उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया पत्रक अब उपलब्ध हैं और इन्हें आयोग की वेबसाइट (यानी https://ssc.gov.in) के माध्यम से देखा जा सकता है। उम्मीदवार निर्दिष्ट अवधि के दौरान अपने पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन कर सकते हैं।जो उम्मीदवार प्रोविजनल आंसर की से संतुष्ट नहीं हैं, वे 25 अगस्त के बीच उत्तरों पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आवेदकों को प्रति प्रश्न 50 रुपये का भुगतान करना होगा। 25 अगस्त शाम 6 बजे के बाद प्रस्तुत किए गए अभ्यावेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

एसएससी स्टेनोग्राफर : कैसे डाउनलोड करें आंसर-की ?

  • सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • यहां Answer Key सेक्शन में जाएं।
  • आपको सबसे ऊपर एसएससी उत्तर कुंजी जारी होने से संबंधित आधिकारिक नोटिस मिलेगा।
  • इसमें आप उत्तर कुंजी से जुड़ी जरुरी जानकारी देख सकते हैं।
  • इसके बाद ऊपर लॉगइन सेक्शन में जाएं।
  • अपना एसएससी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरकर कैप्चा कोड भर दें।
  • सब्मिट करते ही आपको SSC Answer Key 2025 Download करने का ऑप्शन मिलेगा।
  • इसपर क्लिक करते ही आपके सामने रिस्पांस शीट खुल जाएगी।आपने आंसर-चेक कर लें।