MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली 650 से ज्यादा पदों पर भर्ती, सैलरी 50 हजार पार, लास्ट डेट नजदीक, जल्द करें अप्लाई, अगस्त में परीक्षा

Written by:Pooja Khodani
कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी और संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा 2025 के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है।लास्ट डेट 27 जून 2025 है। मौका जाने से पहले आवेदक जल्द से जल्द आवेदन कर सकते है।
कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली 650 से ज्यादा पदों पर भर्ती, सैलरी 50 हजार पार, लास्ट डेट नजदीक, जल्द करें अप्लाई, अगस्त में परीक्षा

केन्द्रीय सरकार के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा 2025 के तहत जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT), जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (JTO), जूनियर ट्रांसलेटर (JT), सीनियर ट्रांसलेटर, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सब इंस्पेकटर (हिंदी ट्रांसलेटर) समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है।इच्छुक व योग्य उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर 26 जून तक अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 27 जून, 2025 है। आवेदन प्रक्रिया बंद होने के बाद करेक्शन विंडो 1 जुलाई को खुलेगी और 2 जुलाई, 2025 को बंद कर दी जाएगी और अंत में 12 अगस्त को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (पेपर 1) का आयोजन किया जाएगा।इसके अलावा आयोग ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती 2025 के लिए 261 रिक्तियों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, डी परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in. के माध्यम से 26 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

SSC Stenographer (C/D) Recruitment 

कुल पद : 261

आयु सीमा: ग्रेड सी के लिए 18-30 वर्ष और ग्रेड डी के लिए 18-27 वर्ष।पात्रता :

योग्यता: उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।  ग्रुप डी के लिए ट्रांसक्रिप्शन की स्पीड इंग्लिश में 50 मिनट और हिंदी में 65 मिनट की होनी चाहिए। स्टेनोग्राफर ग्रुप सी के लिए इंग्लिश में 40 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 55 मिनट के मुताबिक होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क: सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये । एससी/एसटी/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं । पहली बार फॉर्म में सुधार करने पर 200 रुपये ।दूसरी बार में सुधार करने पर 500 रुपये करेक्शन चार्ज ।

चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट आदि के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

परीक्षा पैटर्न: परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (MCQ) प्रारूप में आयोजित की जाएगी, जिसके बाद योग्य उम्मीदवारों के लिए स्टेनोग्राफी कौशल परीक्षा होगी। प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों में होंगे।उम्मीदवारों को याद रखना चाहिए कि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगा। यदि कंप्यूटर आधारित परीक्षा कई पालियों में आयोजित की जाती है, तो उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों को आयोग द्वारा पहले प्रकाशित प्रक्रिया का उपयोग करके सामान्यीकृत किया जाएगा।

सैलरी: ग्रेड सी स्टेनोग्राफरों के लिए वेतनमान 9,300 रुपये से 34,800 रुपये । 4,200 रुपये का ग्रेड वेतन है।ग्रेड डी स्टेनोग्राफरों को 2,400 रुपये के ग्रेड वेतन के साथ 5,200 रुपये से 20,200 रुपये का वेतनमान मिलेगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू होने की तारीख 6 जून 2025
आवेदन की आखिरी तारीख 26 जून 2025
आवेदन शुल्क का भुगतान करने की आखिरी तारीख 27 जुलाई 2025
आवेदन फॉर्म में सुधार करने की डेट 01-02 जुलाई 2025
सीबीटी परीक्षा शेड्यूल 6-11 अगस्त 2025

SSC JHT Recruitment 2025

कुल पद: 437

इन पदों पर होगी भर्ती

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इस भर्ती अभियान के तहत भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों के लिए जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवाद अधिकारी, जूनियर अनुवादक, वरिष्ठ हिंदी अनुवादक, वरिष्ठ अनुवादक और उप-निरीक्षक (हिंदी अनुवादक) के लगभग 437 ग्रुप ‘बी’ गैर-राजपत्रित पदों को भरने का लक्ष्य रखा गया है।

आयु सीमा: उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष तक होनी चाहिए। सब इंस्पेक्टर हिंदी ट्रांसलेटर पद पर आयुसीमा की गणना 26 जून 2025 के आधार पर की जाएगी। अन्य पदों पर 1 अगस्त 2025 के मुताबिक एज लिमिट काउंट होगी।

योग्यता: उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर्स की डिग्री हिंदी या इंग्लिश में हिंदी/ इंग्लिश कंपल्सरी सब्जेक्ट के साथ होनी चाहिए। सब इंस्पेक्टर पदों के लिए शैक्षिक योग्यता के साथ शारीरिक योग्यता भी तय की गई है। पुरुष अभ्यर्थियों की हाइट 165 सेमी और महिला अभ्यर्थियों की 155 सेमी होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क: सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीएच/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है। एप्लीकेशन फीस नेट बैंकिंग, डेबिट, क्रेडिट कार्ड किसी भी माध्यम से भर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट आदि माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

सैलरी: JTO, JHT, JT, लेवल-6 पदों पद अभ्यर्थियों को 35400-112400 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी। वहीं लेवल-7 सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर/सीनियर ट्रांसलेटर को 44900-142400/- रुपये तक प्रति माह वेतन मिलेगा।

अगस्त में होगी परीक्षा

  • 12 अगस्त को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (पेपर 1) का आयोजन किया जाएगा। एसएससी संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा 2025 के पेपर 1 में नेगेटिव मार्किंग होगी, जिसमें उम्मीदवार द्वारा दिए गए प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
  • लिखित परीक्षा दो भागों में होगी। पेपर-1 सीबीटी बेस्ड ऑब्जेक्टिव टाइप होगा। जिसमें जनरल हिंदी और जनरल इंग्लिश से जुड़ी सवाल आएंगे। पेपर -2 डिस्क्रिप्टिव होगा, जिसमें