SSC Recruitment 2022: 26000 पदों पर होगी भर्ती, 8 जुलाई से पहले करें Apply, जानें नियम-पात्रता

Pooja Khodani
Published on -
Hssc recruitment 2022

चंडीगढ, डेस्क रिपोर्ट। हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Haryana Staff Selection Commission HSSC) के उम्मीदवारों के लिए राहत भरी खबर है। HSSC ने हरियाणा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 (Haryana CET 2022) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का लिंक फिर से ओपन (Haryana CET Registration Link Reopens) कर दिया है।इच्छुक उम्मीदवार एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट onetimeregn.haryana.gov.in  पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

यह भी पढे.. CG Weather: 24 घंटे में सरगुजा पहुंचेगा मानसून! कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल

सूचना, जनसंपर्क निदेशालय ने ट्वीट कर लिखा है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 100 से ज्यादा विभागों, बोर्डों, निगमों और विश्विद्यालयों में ग्रुप सी के 26 हजार पद भरे जाने हैं। इसके लिए आयोग ने सीईटी यानि कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट का विज्ञापन जारी कर दिया है। अभ्यर्थी 8 जुलाई तक परीक्षा के लिए पंजीकरण करा सकते हैं और 13 जुलाई तक फीस कन्फर्मेशन हो सकेगी। हालांकि जिन्होंने पहले ही निर्धारित पोर्टल पर आवेदन कर दिया है और भुगतान कर दिया है, वे #CET में उपस्थित होने के लिए पात्र होंगे।

हरियाणा सूचना, जनसंपर्क निदेशालय ने ट्वीट आगे कर लिखा है किसभी आवेदक 8 जुलाई, 2022 तक onetimeregn.haryana.gov.in पर पंजीकरण कराएंगे, जिसमें आवेदक की पहचान से संबंधित सभी विवरण प्रदान किए जाएंगे और आरक्षण, शैक्षिक दावा सहित योग्यता, अनुभव और सामाजिक-आर्थिक मानदंड वेटेज आदि किसी भी दावे से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड किए जाएंगे।

कुल पद-26000

पदों का विवरण- राज्य के विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगमों और विश्वविद्यालयों में ग्रुप सी के करीब 26,000 पदों पर भर्ती होनी है, जो कैंडिडेट्स हरियाणा सीईटी परीक्षा पास कर लेते हैं, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां- इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख अब 08 जुलाई 2022 कर दी गई है। हरियाणा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 13 जुलाई 2022 है। परीक्षा ओएमआर शीट पर आधारित होगी जिसकी तारीख अभी साफ नहीं की गई है।

 

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News