Government Job 2022: यहां 921 पदों पर निकली है भर्ती, 30 मई से शुरू होंगे आवेदन, जानें आयु-पात्रता

Pooja Khodani
Published on -
Indian Postal Department

रांची, डेस्क रिपोर्ट। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission JSSC) की ओर से नगर पालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022 (Jharkhand Municipal Service Combined Competitive Exam 2022 JMSCCE) के लिए अधिसूचना जारी की गई है।इसके तहत गार्डेन सुपरिंटेंडेंट, वेटनरी ऑफिसर, सैनिटरी एवं फूड इंस्पेक्टर, सैनिटरी सुपरवाइजर, रेवेन्यू इंस्पेक्टर, लीगल असिस्टेंट जैसे  921 पदों पर भर्ती होगी।

MP: 18 मई को जबलपुर से प्रवेश करेगा प्री-मानसून! इन जिलों में बूंदाबांदी के आसार, जानें शहरों का हाल

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC)  आवेदन पंजीयन की प्रक्रिया 30 मई से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख  29 जून 2022 रखी गई है। राज्य की इस बड़ी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी। यह भर्ती झारखंड म्युनिसिपल सर्विस कैडर के लिए है।उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

JSSC Recruitment 2022

कुल पद-921

पदों का विवरण

  • गार्डेन सुपरिंटेंडेंट 12
  • वेटरनरी ऑफिसर 10
  • सैनिटरी एवं फूड इंस्पेक्टर 24
  • सैनिटरी सुपरवाइजर 645
  • रेवेन्यू इंस्पेक्टर 184
  • लीगल असिस्टेंट 46

आयु सीमा-उम्मीदवारों की उम्र 21 से 40 वर्ष रखी गई है।आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को वर्गानुसार निर्धारित अधिकतम आयु-सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 अगस्त, 2021 के अनुसार की जाएगी।

योग्यता-

  • गार्डेन अधीक्षक: उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से कृषि विज्ञान या हॉर्टिकल्चर में स्नातक पास होना अनिवार्य है।
  • वेटनरी ऑफिसर: उम्मीदवार का वेटनरी साइंस एंड एनिमल हसबैंडरी में स्नातक पास होना अनिवार्य है।
  • सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर, सेनेटरी सुपरवाईजर: उम्मीदवार के पास वॉटर सैनिटेशन एंड हाईजिन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
  • राजस्व निरीक्षक: उम्मीदवार का वाणिज्य, अर्थशास्त्र या गणित में स्नातक होना अनिवार्य है।
    विधि सहायक: उम्मीदवार का LLB पास होना अनिवार्य है।

आवेदन शुल्क: आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 100/- रुपये का एप्लीकेशन शुल्क देना पड़ेगा।

चयन प्रक्रिया-आयोग द्वारा एक चरण में लिखित परीक्षा (मुख्य परीक्षा) आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में तीन पेपर होंगे। पेपर-1 में 120 प्रश्न, पेपर-2 में 100 प्रश्न और पेपर- 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे। परीक्षा के बाद तीनों पेपर के प्राप्तांकों के आधार पर फानइल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

वेतनमान

  • गार्डेन सुपरिंटेंडेंट- 35, 400 -1,12,400 (पे मैट्रिक्स लेवल 6)
  • वेटरनरी ऑफिसर- 19,900 – 63,200 (पे मैट्रिक्स लेवल 2)
  • सैनिटरी एवं फूड इंस्पेक्टर- 25,500 – 81,100 (पे मैट्रिक्स लेवल 4)
  • सैनिटरी सुपरवाइजर- 21,700 – 69,100 (पे मैट्रिक्स लेवल 3)
  • रेवेन्यू इंस्पेक्टर- 25,500 – 81,100 (पे मैट्रिक्स लेवल 4)
  • लीगल असिस्टेंट- 29,200 – 92,300 (पे मैट्रिक्स लेवल 5)

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख : 30 मई, 2022 से
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि : 29 जून, 2022 रात्रि 11.59 बजे तक
  • परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आखिरी तारीख : 02 जुलाई, 2022 तक
  • फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने एवं प्रिंट लेने की सुविधा : 05 जुलाई, 2022 तक
  • आवेदन पत्र में संशोधन और सुधार की सुविधा : 06 जुलाई से 10 जुलाई, 2022 तक
  • (उम्मीदवार ध्यान दें कि वे अपने नाम, ई-मेल आईडी और कॉन्टेक्ट नंबर और जन्म तिथि में बदलाव नहीं कर सकेंगे।)

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News