कर्मचारी चयन आयोग ने यहां निकाली है 12000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां, आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, अब दिसंबर तक करें अप्लाई, सैलरी 80000 तक, जानें डिटेल्स

ssc recruitment

Bihar Staff Selection Commission 2023: बिहार में सरकारी नौकरी पाने का सुनहार मौका है। 12वीं पास के लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने सेकंड इंटर लेवल कंबाइंड कॉम्पटिटिव एग्जाम ( Bihar BSSC Inter Level Recruitment 2023) ने 12000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है और आवेदन की आखिरी तारीख भी आगे बढ़ा दी गई है। अब उम्मीदवार दिसंबर तक आवेदन कर सकते है।

बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से जारी नोटिफिकेश के मुताबिक, पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर निर्धारित थी और इसी प्रकार ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 9 नवंबर निर्धारित की गई थी। अब आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 12 दिसंबर तक कर दिया गया है और परीक्षा शुल्क जमा करने की तारीख को भी बढ़ाकर 9 दिसंबर कर दिया गया है। इसके बाद तारीखों में विस्तार नहीं किया जाएगा। स्टेट से बाहर के लोगों को इस वैकेंसी में मिलने वाले आरक्षण की छूट नहीं दी जाएगी। इसके अलावा कैंडिडेट्स के लिए स्थायी निवास प्रमाण देना जरूरी है।

Bihar Staff Selection Commission 2023

कुल पद– 12199पद
पदों का विवरण

  • राजस्व कर्मचारी : 3559 पद ( भूमि और राजस्व विभाग के तहत होंगे)
  • पंचायत सचिव : 3532 पद (पंचायती राज विभाग )
  • लोअर क्लास क्लर्क : 2039 पद ( नगर विकास एवं आवास विभाग )
  • बीसी महिला (पिछला वर्ग की महिला) के लिए 368 पद हैं
  • विभिन्न श्रेणीवार वैकेंसी में 223 पद समेत अन्य पद

आरक्षित पद के हिसाब से

  • सामान्य/अनारक्षित: 5503
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस): 1201
  • पिछड़ा वर्ग (बीसी): 1377
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी): 2083
  • अनुसूचित जाति (एससी): 1540
  • अनुसूचित जनजाति (ST): 91
  • बीसी-महिला (बीसी-डब्ल्यू): 404

आयु सीमा– न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है जबकि सामान्य श्रेणी के पुरुष अभ्यार्थियों की अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष, सामान्य श्रेणी की महिलाओं, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष और महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है।आयु सीमा में छूट के लिए नोटिफिकेशन चेक करें। परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र सीमा की गणना 1 अगस्त 2023 के आधार पर की जाएगी।

शैक्षिक योग्यता – बिहार इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, कुछ पदों के लिए कंप्यूटर और टंकण (हिंदी व अंग्रेजी) का ज्ञान होना भी आवश्यक है।

कैटेगरी वाइस क्वालिफाइंग मार्क्स

  • सामान्य वर्ग- 40%
  • पिछड़ा वर्ग- 36.5%
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 34%
  • एससी-एसटी- 32%
  • सभी वर्ग की महिला व दिव्यांग- 32%

आवेदन शुल्क-

  • सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अतिपिछड़ा वर्ग के पुरुष : 540 रुपये
  • एससी-एसटी, दिव्यांग, सभी श्रेणी की महिलाएं : 135 रुपये
  • राज्य के बाहर के सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए : 540 रुपये

परीक्षा पैटर्न

ऑब्जेक्टिव टाइप एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे।
एग्जाम टोटल 150 मार्क्स के लिए होगी।
हर सही जवाब पर 4 अंक दिए जाएंगे।
हर गलत जवाब पर 1 अंक कटेगा।
क्वेश्चन पेपर हिंदी और इंग्लिश में होगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News