Sun, Dec 28, 2025

Teacher Recruitment 2022: 150 से ज्यादा पदों पर निकली है शिक्षकों की भर्ती, आवेदन शुरू, 6 अक्टूबर से पहले करें Apply, जानें आयु-पात्रता

Written by:Pooja Khodani
Published:
Teacher Recruitment 2022: 150 से ज्यादा पदों पर निकली है शिक्षकों की भर्ती, आवेदन शुरू, 6 अक्टूबर से पहले करें Apply, जानें आयु-पात्रता

चंडीगढ़, डेस्क रिपोर्ट। चंडीगढ़ में शिक्षा विभाग की ओर से समग्र शिक्षा अभियान के तहत सरकारी स्कूलों में जेबीटी के 158 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसके आवेदन की प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू हो गई है और 6 अक्टूबर लास्ट डेट है। ये सभी पद कांट्रैक्ट पर होंगे। उम्मीदवारों को वेबसाइट ssa.chd.nic.in पर आवेदन करना होगा।इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा। लिखित परीक्षा की तारीख का अभी ऐलान नहीं किया गया है।

Teacher Recruitment 2022

कुल पद– 158

आयु सीमा- इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 37 साल तय की गई है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।

योग्यता- जेबीटी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की संबंधित विषय में ग्रेजुएशन हो। साथ ही उसने डीएलएड परीक्षा भी पास की होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क-जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को एक हजार रुपये शुल्क देना होगा जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 500 रुपये तय किया गया है।

वेतनमान- पंजाब सर्विस रूल्स के तहत की जा रही इस भर्ती में जेबीटी शिक्षकों को 29,200 रुपये प्रतिमाह सैलरी के तौर पर मिलेंगे, जबकि टीजीटी शिक्षकों को 35,400 रुपये सैलरी मिलेगी।

परीक्षा पैटर्न- जेबीटी शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा ढाई घंटे की होगी। इसमें 150 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। पेपर में उम्मीदवार से सामान्य ज्ञान, विज्ञान, सोशल साइंस, गणित, हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी भाषा के प्रश्न पूछे जाएंगे। भर्ती प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार की ओर से ग्रेजुएशन 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है।

महत्वपूर्व तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख : 15 सितंबर 2022
  • ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तारीख : 06 अक्टूबर 2022
  • फीस जमा करने की अंतिम तारीख : 10 अक्टूबर 2022
  • जेबीटी परीक्षा आयोजन की तारीख : तारीख की घोषणा जल्द

यह भी पढ़े…

Teacher Recruitment: 500 पदों पर निकली है शिक्षकों की भर्ती, 18 सितंबर से पहले करें Apply, अक्टूबर में होगी परीक्षा, जानें आयु-पात्रता

Teacher Recruitment: यहाँ निकली 1300 पदों पर भर्ती, 1 अक्टूबर से पहले करें आवेदन

Teacher Recruitment: 3100 पदों पर निकली शिक्षकों की भर्ती, 7 अक्टूबर से पहले करें Apply, सैलरी 50000 पार, जानें आयु-पात्रता