UPSC Job 2022 : यहाँ 54 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 29 सितंबर से पहले करें आवेदन

Amit Sengar
Published on -
SIDBI

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (UPSC Job 2022) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है, संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने Senior Instructor, Deputy Director, Scientist & Other पदों के लिए भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग (UPSC Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देख सकते हैं, इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 12 सितंबर से शुरू होकर अंतिम तारीख 29 सितंबर 2022 तक है।

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी की गई भर्ती के माध्यम से 54 पदों पर रिक्तियां जारी की गई है। भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को Senior Instructor, Deputy Director, Scientist & Other के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

पदों का नाम –
श्रम प्रवर्तन अधिकारी 42
वैज्ञानिक 09
वरिष्ठ प्रशिक्षक 01
उप निदेशक 01
कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी

यह भी पढ़े…प्राकृतिक सुंदरता के बीच बसे मेघालय घूमने की प्लानिंग कीजिये, IRCTC के टूर की ये है डिटेल

योग्यता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास Law Degree/ B.Sc/ B.E/ या इसके सामान उपाधि होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 21 – 50 वर्ष तक होनी चाहिए

चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

यह भी पढ़े…इस आर्टिस्ट ने की Alia Bhatt की शानदार मिमिक्री, सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा वीडियो, आप भी देखें

वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी 7 to 14 (as per 07th CPC) होगी।

आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आवेदन शुल्क (Application Fees) – इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/पिछड़ा/EWS वर्ग ₹25/- रूपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी व एसटी वर्ग/PWD/Women के लिए ₹0/- रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News