UPSC Mains Results: आंखों में आईएएस बनने का सपना लिए जहां एक ओर हजारों छात्रों की राह में एक सीढ़ी ऊपर चढ़ने का मौका मिला है, वहीं दूसरी ओर कई छात्रों को सफल होने के लिए एक साल और इंतजार करना पड़ेगा। आज शुक्रवार को संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस मेंस की परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इन परिणामों को छात्र आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
कब हुई थी परीक्षा?
आपको बता दें UPSC 2023 के प्रीलिम्स एग्जाम्स में पास हुए छात्रों के लिए 15 से 24 सितंबर के बीच आयोग द्वारा मेंस की परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में लगभग 14 हजार छात्र ही मेंस परीक्षा के लिए क्वालीफाई हो पाए थे।
कैसे करें परिणाम चेक?
यूपीएससी 2023 की मेंस परीक्षा के परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद छात्र What’s New सेक्शन में जाकर सिविल सर्विस (मेन) एग्जामिनेशन 2023 पर क्लिक करेंगे। क्लिक करने के बाद Written Result (with name) की लिंक पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा। जिसमें छात्र अपना परिणाम देख सकते हैं।