UPSC Recruitment 2021 : इन पदों के लिए निकली भर्ती, ये है आखिरी तारीख

Atul Saxena
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने प्रोफेसर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। UPSC ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, जॉइंट असिस्टेंट डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर, सीनियर असिस्टेंट कंट्रोलर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं।  UPSC ने 36 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।  पूरी जानकारी के लिए UPSC की अधिकृत वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

UPSC ने जिन 36 पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं उसके जमा करने की अंतिम तारीख 2 दिसंबर है।  2 दिसंबर के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।  आवेदन भरने से पहले नोटिफिकेशन को ठीक से पढ़ लें , आवेदन फॉर्म को अच्छे से भरें कोई गलती ना करें क्योंकि आधा अधूरा या जरा सी गलती आपका आवेदन निरस्त करवा सकती है।

ये भी पढ़ें – Government Jobs 2021: यहां 173 पदों पर निकली भर्ती, 7th CPC के तहत सैलरी, जल्द करें अप्लाई

ये हैं जरूरी तारीखें 

ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख – 13 नवम्बर 2021
ऑनलाइन एप्लिकेशन जमा करने की आखिरी तारीख 2 दिसंबर 2021

ये भी पढ़ें – अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष ने बना दिया आदिवासियों का भगवान, ऐसी है बिरसा मुंडा की कहानी

खाली पदों की डिटेल 

  • प्रोफेसर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • एसोसिएट प्रोफेसर इन इलेक्ट्रॉनिक्स एन्ड टेलीकम्युनिकेशंस इंजीनियरिंग
  • असिस्टेंट प्रोफेसर कंप्यूटर इंजीनियरिंग
  • जॉइंट असिस्टेंट डायरेक्टर
  • डिप्टी डायरेक्टर
  • सीनियर असिस्टेंट कंट्रोलर ऑफ माइन इन इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस

ये भी पढ़ें – स्वास्थ्य मंत्री गायब, ढूंढ कर लाओ और 10 हजार इनाम पाओ! कांग्रेस ने पोस्टर जारी कर किया विरोध

ये है आवेदन शुल्क 

नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदनकर्ता को 25 रुपये की फ़ीस जमा करनी होगी।  ये स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में नगद या SBI की नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जा सकता है। नियमानुसार अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।  सम्पूर्ण जानकारी UPSC की अधिकृत वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News