रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। Vyapam Recruitment 2022. छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।पटवारी और जल संसाधन विभाग ने छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर (Chhattisgarh Professional Examination Board) के माध्यम से करीब 700 पदों पर भर्ती निकाली है।
Old Pension: कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल होगी या नहीं? सरकार ने दिया ये जवाब
301 पटवारियों की भर्ती आखरी तारीख 22 मार्च 2022 है और चयनित अभ्यर्थियों को प्रदेश के 24 जिलों में पटवारी के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।आवेदन पत्र में संशोधन के लिए 23 से 25 मार्च 2022 तक का मौका दिया जाएगा, इसके लिए अप्रैल 2022 में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के लिए CGPEB की ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।
MP News: कर्मचारियों-अधिकारियों को बड़ा झटका, 8300 से ज्यादा की सैलरी रोकी! जानें क्यों?
वही जल संसाधन विभाग के सिविल इंजीनियर 400 पदों पर भर्ती निकाली है।इसकी लास्ट डेट 7 अप्रैल तय की गई है और 8 से 10 अप्रैल तक त्रुटि सुधार की प्रक्रिया होगी। वही परीक्षा 8 मई 2022 में आयोजित की जाएगी।उम्मीदवार व्यापम की बेवसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते है।इन पदों पर सीधी भर्ती होगी।
Vyapam Recruitment 2022- Patwari Recruitment 2022-
कुल पद- 301
आयु सीमा- उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदकों के आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
शैक्षिक योग्यता- उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंक के साथ बीकॉम की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए एक सालका डिप्लोमा, प्रोग्रामिंग, सर्टिफिकेट होना चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास प्रति घंटे 5000 की डिप्रेशन की डेटा एंट्री स्पीड होनी चाहिए।
वेतनमान- चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान स्तर 6 के अनुसार होगा। चयन के बाद विभागीय कार्य के लिए एक वर्ष का प्रशिक्षण होगा। बोर्ड को रिक्तियों की संख्या में परिवर्तन करने का भी अधिकार है।
चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा। स्किल टेस्ट के लिए कुल वैकेंसीज की संख्या से तीन गुना कैंडिडेट्स को आमंत्रित किया जाएगा, जो लिखित परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें ही स्किल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
आवेदन शुल्क – सामान्य वर्ग के लिए 350 रुपए, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के लिए 250 रुपए और एससी एसटी के लिए 200 रुपए।
परीक्षा पैटर्न- परीक्षा पैटर्न के संदर्भ में, 150 अंकों के लिए 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, उस प्रश्न के लिए आवंटित अंकों में से 1/4 अंक काट लिए जाएंगे।
महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन अंतिम तिथि: 22 मार्च 2022
- आवेदन सुधार तिथि: 23 से 25 मार्च 2022
- परीक्षा तिथि: 10 अप्रैल 2022
- परीक्षा रिजल्ट: दिसंबर 2022 (अपेक्षित)
- परीक्षा केंद्र: 28 जिलों में
- नौकरी स्थान: रायपुर, छत्तीसगढ़ (भारत)
शिक्षा योग्यता: स्नातक - कार्य क्षेत्र: राजस्व और प्रशासनिक विभाग
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार 4 से 22 मार्च 2022 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले सकते हैं। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन कर सकते हैं।
- आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट yapam.cgstate.gov.in पर जाएं। ऑनलाइन आवेदनों पर क्लिक करें।
- सीजी पटवारी भर्ती 2022 अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा, ऑनलाइन आवेदन पत्र पर क्लिक करें।
- सीजी व्यापम भर्ती 2022 आवेदन फॉर्म में विवरण भरें। अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क के साथ आवेदन पत्र जमा करें।भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।
Vyapam Recruitment 2022- Civil Engineer Recruitment
कुल पद -400
पदों का विवरण
- उप अभियंता सिविल बैकलॉग के लिए 18 पद।
- उप अभियंता सिविल नियमित पद 382 पद ।
योग्यता- भारत में किसी विधि द्वारा स्थापित किसी यूनिवर्सिटी से 12वीं / इंजीनियरिंग डिग्री उत्तीर्ण अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन अवश्य देखें।
आयु सीमा- उम्मीदवार का न्यूनतम न्यूनतम आयु 18 साल तथा अधिकतम आयु 45 साल होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया- विभाग द्वारा लिखित परीक्षा/ कौशल परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन या साक्षात्कार आयोजन कर किया जाएगा।उपरोक्त प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा।
वेतनमान- 35400 से 112400 सातवें वेतनमान के तहत।अधिक जानकारी के लिए साइट पर विजिट करें।
आवेदन शुल्क- सभी आवेदक से आवेदन करने के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल भुगतान ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग) के माध्यम से करना होगा।
सामान्य के लिए 350, ओबीसी के लिए 250, एससी-एसटी के लिए 200 रूपए निर्धारित किया गया है।
ऐसे करें आवेदन- इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीजी जल संसाधन विभाग भर्ती 2022 के लिए आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले आधिकारिक भर्ती विज्ञापन को अवश्य पढ़े ताकि भविस्य में किसी भी तरह से कोई परेशानी ना हो।