Thu, Dec 25, 2025

Vyapam Recruitment: इस परीक्षा की Answer key जारी, 23 मार्च तक दावे-आपत्ति, 84 पदों पर होगी भर्ती

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
Vyapam Recruitment: इस परीक्षा की Answer key जारी, 23 मार्च तक दावे-आपत्ति, 84 पदों पर होगी भर्ती

रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। CG Vyapam Exam Answer Key. छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (CG Vyapam) रायपुर ने खाद्य निरीक्षक परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर प्रोविजनल आंसर-की को चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार जो परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in से मॉडल उत्तर की जांच कर सकते हैं।

यह भी पढ़े.. कांग्रेस नेता का ट्वीट- इस फैसले के बाद तय हो गया था कमलनाथ सरकार नहीं बचेगी

उम्मीदवार ध्यान दें कि जारी प्रोविजनल आंसर-की पर अभ्यर्थी 23 मार्च 2022 शाम 5 बजे तक cgvyapamfi2022@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवार को विषय पंक्ति में परीक्षा के नाम, FCFI 2022 का उल्लेख करना आवश्यक है। उम्मीदवार को प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग-अलग आपत्तियां उठानी होंगी, जिसका अर्थ है कि उनकी आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद परीक्षा की फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़े… MP Government Job 2022: इन पदों पर निकली भर्ती, अच्छी सैलरी, 28 मार्च से पहले करें अप्लाई

बता दे कि इस परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी 2022 को विभिन्न निर्धारित केंद्रों पर किया गया था।इस परीक्षा के माध्यम से खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक के कुल 84 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें।

CG Vyapam Food Inspector Answer Key 2022 ऐसे करें डाउनलोड

  • सीजी व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। vyapam.cgstate.gov.in।
  • होमपेज पर मॉडल आंसर टैब पर क्लिक करें।
  • फिर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है ‘FCFI22 भर्ती परीक्षा- 2022 का मॉडल उत्तर’
  • एक पीडीएफ खोला जाएगा जिसमें सभी सेटों के उत्तर होंगे।
  • सीजी व्यापम खाद्य निरीक्षक उत्तर कुंजी 2022 डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।

 

LINK- https://vyapam.cgstate.gov.in/sites/default/files/2022-03/Untitled%2072_compressed.pdf