कर्मचारियों को DA-DR भुगतान से पहले शासन ने दी बड़ी राहत, मिलेगा लाभ, जाने अपडेट

employees news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) के लिए बड़ी खबर है। दरअसल सेवंथ पे कमिशन (7th pay commission) के कर्मचारियों को DA और DR देने से पहले केंद्र सरकार द्वारा लगातार कर्मचारियों के बड़े ऐलान किए जा रहे हैं पहले ट्रैवलिंग एलाउंस (travelling allowances) और एचबीए (HBA) में बड़ी राहत देने के बाद अब केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों को बाल शिक्षा भत्ता यानी CEA के प्रावधानों में ढील देने का निर्णय लिया गया है। वहीं सितंबर महीने में देश के 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ता (dearness allowance) और महंगाई राहत (dearness relief) का भुगतान किया जाएगा।

मामले में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (Department of Personnel and Training) द्वारा कहा गया है कि केंद्र सरकार के कर्मचारी, कई माता-पिता का कहना है कि उन्हें महामारी के मद्देनजर स्कूलों से CEA से संबंधित दस्तावेजों की दावा में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीँ उन्होंने DoPT से मानदंडों में ढील देने का आग्रह किया है


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi